निर्वासित तिब्बत संसद के सदस्य का शपथ ग्रहण
केंद्रीय निर्वासित तिब्बत संसद के सदस्य आज पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. सदस्यों को शपथ निर्वासित तिब्बत सरकार के मुख्य न्यायाधीश कार्यालय में दिलाई जाएगी. सादे समारोह में होने वाले शपथ समारोह में केवल निर्वासित सांसद सदस्य ही मौजूद रहेंगे.
येलो अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में आगामी 5 दिन मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
मोदी सरकार के 7 साल पूरे
मोदी सरकार को आज सात साल पूरे हो गए हैं. केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी 'सेवा ही संगठन' अभियान के तहत देश के लगभग एक लाख गांवों में कोविड से संबंधित विशेष राहत व बचाव अभियान चलाएगी.
नड्डा पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
'सेवा ही संगठन कार्यक्रम' के तहत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आज संबोधित करेंगे.
PM मोदी के मन की बात का 77वां एपिसोड आज
कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'मन की बात'. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे.
दिल्ली सरकार ने बढ़ाया एक हफ्ते का लॉकडाउन
30अप्रैल से दिल्ली में जारी लॉकडाउन को अब एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है. हालांकि, सीएम केजरीवाल की घोषणा के अनुसार, इस हफ्ते दो गतिविधियों निर्माण कार्य और फैक्ट्री उत्पादन को लॉकडाउन से छूट मिलेगी. 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया के तहत इन दो तरह की गतिविधियों को छूट दी गई है.
यूपी में कोरोना कर्फ्यू को लेकर आज बैठक
उत्तर प्रदेश में आज कोरोना कर्फ्यू को लेकर आज बैठक हो सकती है. जनता को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
मध्यप्रदेश में अनलॉक की नई गाइडलाइंस
मध्यप्रदेश में अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी हो गई है. अब हर रविवार को जनता कर्फ्यू और हर दिन नाइट कर्फ्यू लागू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में कई हिस्सों में हुई बारिश, अगले 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी