पीएम मोदी का यूपी दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के दौरे पर (PM Modi UP tour) रहेंगे. इस दौरान पीएम लखनऊ में 80 हजार करोड़ के 1406 प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे.
![PM Modi UP tour](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15458944_modi.jpg)
जम्मू-कश्मीर के हालातों पर गृह मंत्री करेंगे गृह समीक्षा: देश के गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के साथ घाटी में बने हालात पर मीटिंग करेंगे.
![Home Minister Amit Shah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15458944_saha.jpg)
उत्तराखंड उपचुनाव का नतीजा: उत्तराखंड की चंपावत सीट पर हुए उपचुनाव का नतीजा आज (Champawat seat By election) आएगा. यहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव लड़ा है.
![Chief Minister Pushkar Singh Dhami](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15458944_dhami.jpg)
धर्मशाला में बाइसिकल रैली: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज धर्मशाला के पुलिस मैदान में होने वाली बाइसिकल रैली (Cycle rally in Dharamshala) को हरी झंडी दिखाएंगे.
![Chief Minister Jairam Thakur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15458944_jairam.jpg)
किन्नौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष की प्रेस वार्ता: किन्नौर क्रिकेट एसोसिएशन (Kinnaur Cricket Association) के अध्यक्ष पूर्व विधायक तेजवंत सिंह के खिलाफ कल एसोसिएशन के कोच करेंगे प्रेसवार्ता.
प्रतिभा सिंह का किन्नौर दौरा: मंडी से लोकसभा सांसद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह आज किन्नौर दौरे (Pratibha singh kinnaur tour) पर रहेंगी. इस दौरान प्रतिभा सिंह एक प्रेसवार्ता भी करेंगी.
![Pratibha singh kinnaur tour](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15458944_pratibha.jpg)
कुल्लू में विधायक सुभाष ठाकुर की प्रेस वार्ता: कुल्लू सदर के विधायक सुभाष ठाकुर आज बिलासपुर के सर्किट हाउस में (MLA Subhash Thakur Press conference) पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे.