ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - west bengal chief minister

सीएम जयराम ठाकुर(cm jairam thakur) आज बद्दी प्रवास पर रहेंगे. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

news today of himachal pradesh
जानिए आज क्या रहेगा खास
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 7:12 AM IST

बद्दी प्रवास पर रहेंगे सीएम जयराम

सीएम जयराम ठाकुर(cm jairam thakur) आज बद्दी प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर(cm jairam thakur) विकास परियोजनाओं(development projects) का करेंगे शुभारंभ.

cm jairam thaku
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

सीटू का प्रदर्शन आज

जिला कुल्लू के पतलीकूहल में आज सीटू का जिलास्तरीय धरना-प्रदर्शन होगा. सीटू के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ(protest against government) बोलेंगे हल्ला.

citu
सीटू

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज

नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल(central cabinet) की आज बैठक प्रस्तावित है. बैठक में कृषि कानून(agricultural law) को वापस लेने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. मंत्रिमंडल(central cabinet) की मंजूरी के बाद इन विधेयकों को संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा.

central cabinet
केंद्रीय कैबिनेट

यूपी दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (president ram nath kovind) 24 से 25 नवंबर तक उत्तर प्रदेश के कानपुर की यात्रा(kanpur tour) पर रहेंगे. राष्ट्रपति भवन ने यह जानकारी दी. राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति 24 नवंबर को चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेंगे और सभा को संबोधित करेंगे.

president ram nath kovind
रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति

पीएम से मुलाकात करेंगी ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(west bengal chief minister mamata banerjee) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(prime minister narendra modi) से मुलाकात करेंगी. इस दौरान ममता त्रिपुरा में हिंसा(violence in tripura) से संबंधित मुद्दों को उठाएंगी. ममता बनर्जी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी(congress president sonia gandhi) से भी मुलाकात कर सकती हैं.

west bengal chief minister mamata banerjee
ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल

दिल्ली प्रदूषण पर आज फिर होगी 'सुप्रीम' सुनवाई

दिल्ली और उससे सटे एनसीआर में प्रदूषण को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट(supreme court) एक बार फिर सुनवाई करेगा. इससे पहले पिछली सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने बार-बार प्रदूषण को रोकने के प्रयासों को लेकर असंतोष जताया था.

supreme court
सुप्रीम कोर्ट

पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन

समुद्री सुरक्षा सहयोग पर पांचवां पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (east asia summit) सम्मेलन का आज दूसरा दिन. ये सम्मेलन कोलकाता में आयोजित हो रहा है. यह आयोजन भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ साझेदारी में आयोजित किया जा रहा है.

मेंस हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप

एफआईएच मेंस हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप(men's hockey junior world cup) का आयोजन आज से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होने जा रहा है. टूर्नामेंट में भारत के अभियान की शुरुआत फ्रांस के साथ होगी. इसके बाद भारत का मुकाबला कनाडा और पोलैंड से होगा.

men's hockey junior world cup
मेंस हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप

ये भी पढे़ं: Niti Ayog: सतत विकास लक्ष्य शहरी भारत सूचकांक 2021-22 में शिमला देश भर में अव्वल

बद्दी प्रवास पर रहेंगे सीएम जयराम

सीएम जयराम ठाकुर(cm jairam thakur) आज बद्दी प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर(cm jairam thakur) विकास परियोजनाओं(development projects) का करेंगे शुभारंभ.

cm jairam thaku
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

सीटू का प्रदर्शन आज

जिला कुल्लू के पतलीकूहल में आज सीटू का जिलास्तरीय धरना-प्रदर्शन होगा. सीटू के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ(protest against government) बोलेंगे हल्ला.

citu
सीटू

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज

नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल(central cabinet) की आज बैठक प्रस्तावित है. बैठक में कृषि कानून(agricultural law) को वापस लेने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. मंत्रिमंडल(central cabinet) की मंजूरी के बाद इन विधेयकों को संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा.

central cabinet
केंद्रीय कैबिनेट

यूपी दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (president ram nath kovind) 24 से 25 नवंबर तक उत्तर प्रदेश के कानपुर की यात्रा(kanpur tour) पर रहेंगे. राष्ट्रपति भवन ने यह जानकारी दी. राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति 24 नवंबर को चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेंगे और सभा को संबोधित करेंगे.

president ram nath kovind
रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति

पीएम से मुलाकात करेंगी ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(west bengal chief minister mamata banerjee) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(prime minister narendra modi) से मुलाकात करेंगी. इस दौरान ममता त्रिपुरा में हिंसा(violence in tripura) से संबंधित मुद्दों को उठाएंगी. ममता बनर्जी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी(congress president sonia gandhi) से भी मुलाकात कर सकती हैं.

west bengal chief minister mamata banerjee
ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल

दिल्ली प्रदूषण पर आज फिर होगी 'सुप्रीम' सुनवाई

दिल्ली और उससे सटे एनसीआर में प्रदूषण को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट(supreme court) एक बार फिर सुनवाई करेगा. इससे पहले पिछली सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने बार-बार प्रदूषण को रोकने के प्रयासों को लेकर असंतोष जताया था.

supreme court
सुप्रीम कोर्ट

पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन

समुद्री सुरक्षा सहयोग पर पांचवां पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (east asia summit) सम्मेलन का आज दूसरा दिन. ये सम्मेलन कोलकाता में आयोजित हो रहा है. यह आयोजन भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ साझेदारी में आयोजित किया जा रहा है.

मेंस हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप

एफआईएच मेंस हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप(men's hockey junior world cup) का आयोजन आज से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होने जा रहा है. टूर्नामेंट में भारत के अभियान की शुरुआत फ्रांस के साथ होगी. इसके बाद भारत का मुकाबला कनाडा और पोलैंड से होगा.

men's hockey junior world cup
मेंस हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप

ये भी पढे़ं: Niti Ayog: सतत विकास लक्ष्य शहरी भारत सूचकांक 2021-22 में शिमला देश भर में अव्वल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.