कैबिनेट बैठक स्थगित: प्रदेश सरकार ने 23 मई को होने वाली कैबिनेट अचानक स्थगित (Himachal cabinet meeting) कर दी है. दरअसल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार के अन्य मंत्री और नेता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की 50वीं सालगिरह के उपलक्ष्य पर हमीरपुर में होने वाले समारोह में उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं. यह पहला मौका है जब एक निजी कार्यक्रम के लिए सरकार ने कैबिनेट ही स्थगित कर दी.
हिमाचल मौसम अपडेट: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम काफी सुहावना बना (Himachal Weather Update) हुआ है. प्रदेश के सभी क्षेत्रों में आज से बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 23 मई तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने के आसार जताए गए हैं.
आज खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट: उत्तराखंड में खराब मौसम के अलर्ट के बीच सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट (Hemkund sahib gurudwara) खुलेंगे.
किसानों की मदद के लिए आग आए तेलंगाना के CM: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Telangana CM K Chandrashekhar Rao) किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को आज 3 लाख रुपए की मदद देंगे.
IPL में आज पंजाब और हैदराबाद के बीच मुकाबला: पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आज वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने (IPL Match Today) होंगी. दोनों ही टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. मैच शाम 7:30 बजे से मुकाबला होगा.