आज से होगा कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान
कांग्रेस पार्टी सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी जनजागरण अभियान चलाया है. 19 नवंबर यानी आज से इंदिरा गांधी की जयंती के कांग्रेस पार्टी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी. हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह अभियान मार्च 2022 तक चलेगा.
हिमाचल के आसमान में आज खिली रहेगी धूप
हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है, लेकिन ठंड से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. सुबह और शाम के वक्त तापमान कम होने से लोगों को ठंग का एहसास होगा.
लखनऊ में डीजीपी कांफ्रेंस आज से, गृहमंत्री करेंगे उद्घाटन
यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार यानी आज से 56वें डीजीपी सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. तीन दिन चलने वाले इस सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी 19 नवंबर की शाम लखनऊ पहुंचेंगे. यह कांफ्रेंस हाइब्रिड फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी. इसके तहत लखनऊ के कार्यक्रम में आमंत्रित लोग मौजूद रहेंगे बाकी अन्य 37 स्थानों से वर्चुअली जुड़ेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झांसी दौरा
वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश के झांसी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से झांसी का रिश्ता जोड़कर बुंदेलखंड में भाजपा की सियासी जमीन को और मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी आधी आबादी के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं भी मोदी कर सकते हैं.
आज मनाई जाएगी गुरु नानक जयंती
प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष कि पूर्णिमा तिथि को सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरुनानक देव की जयंती मनाई जाती है. गुरु नानक देव जी का जन्म कार्तिक पूर्णिमा को पाकिस्तान में स्थित श्री ननकाना साहिब में हुआ था. गुरु पर्व पर सभी गुरुद्वारों में भजन, कीर्तन होता है और प्रभात फेरियां भी निकाली जाती हैं. इस बार गुरुनानक जयंती आज यानी 19 नवंबर को मनाई जाएगी.
देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती
भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री समेत कांग्रेस और बीजेपी के नेता पूर्व प्रधानमंत्री को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपनी दादी को श्रद्धांजलि देते हुए एक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
कार्तिक मास की पुर्णिमा आज
कार्तिक मास की आज पुर्णिमा आज है. ज्योतिष में पूर्णिमा तिथि को बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि कार्तिक मास की पूर्णिमा को भगवान विष्णु के मत्स्यावतार का प्राकट्य हुआ था. इस वजह से इस तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान करने का महत्व शास्त्रों में वर्णित है.