मुख्य सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी हिमाचल दौरे (PM Modi Dharamshala tour) पर हैं. पीएम यहां धर्मशाला में आयोजित हो रहे देश भर के मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन (National Conference of Chief Secretaries in Dharamshala) को संबोधित करेंगे.
शिमला में इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल: हिमाचल की राजधानी शिमला में आज अंतररास्ट्रीय साहित्य उत्सव का (International Literature Festival in Shimla) दूसरा दिन है. इस तरह का उत्सव शिमला में पहली बार हो रहा है, जिसमें 15 देशों के 425 जाने माने साहित्य कार भाग ले रहे हैं.
हिमाचल मौसम अपडेट: हिमाचल प्रदेश में मौमस ने करवट बदली है. प्रदेश में पड़ रही गर्मी से अब लोगों को राहत मिली है. बीते दोनों प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे मौसमन (Weather update of Himachal) सुहावना हो गया है. प्रदेश में आज भी बारिश के (Weather forecast of himachal Pradesh) आसार हैं. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 जून तक प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने की संभावना जताई है.
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की प्रेस वार्ता: बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर (Bumber Thakur Press conference in Bilaspur) आज नगर के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता करेंगे.
भारत-अफ्रीका के बीच टी20 मैच: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज टी20 सीरीज का चौथा मैच गुजरात के राजकोट (India south Africa T20 Match) में खेला जाएगा.