हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज
सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. सीएम शनिवार को दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर लौटे हैं.
![news today of himachal pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14723750_cabinet.jpg)
दोपहर बाद शुरू होगी सदन की कार्यवाही
हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही दोपहर बाद करीब 2 बजे शुरू होगी. प्रश्नकाल के अलावा सदन में अनुदान मांगों और कटौती प्रस्तावों पर चर्चा होगी.
![news today of himachal pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14723750_assembly.jpg)
शिमला में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
प्रदेश में बढ़ रही मंहगाई और बेरोगजारी के खिलाफ आज राजधानी शिमला में युवा कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी.
![news today of himachal pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14723750_congress.jpg)
हिमाचल में साफ रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिन तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. 17 मार्च तक धूप खिली रहेगी. 17 और 18 मार्च को होली है. उधर, प्रदेश में दिनभर धूप खिलने के बाद पारा चढ़ रहा है.
![news today of himachal pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14723750_weather.jpg)
आज से शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा चरण
संसद का बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च को फिर से शुरू होने जा रहा है, राज्यसभा को सत्र के दूसरे भाग के दौरान पूर्व निर्धारित समय से 19 घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा. निर्धारित 19 बैठकों के दौरान सदन की बैठक सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक होगी, जबकि पहले भाग में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक सदन की बैठक होगी.
![news today of himachal pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14723750_session.jpg)
संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा एक बार फिर से बैठक करने जा रहा है. आज सोमवार को दिल्ली के गांधी पीस फाउंडेशन में होने वाली बैठक में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए आश्वासनों पर चर्चा होगी. नवंबर 2021 में किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद किसान संगठनों की यह दूसरी समीक्षा बैठक है.
![news today of himachal pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14723750_kisanmorcha.jpeg)
मीन संक्रांति आज
हिंदू कैलेंडर के मुताबिक कुल 12 संक्रांति होती हैं और हर महीने सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ नई संक्रांति शुरू हो जाती है. जब सूर्य देव राशि परिवर्तन करके मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तो इसे पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मीन संक्रांति कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक मीन संक्रांति को बहुत ही शुभ माना जाता है और इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.
![news today of himachal pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14723750_meen.jpg)
आमलकी एकादशी आज
फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली आमलकी एकादशी आज है. इस एकादशी पर पूरे दिन सबसे शुभ पुष्य नक्षत्र का विशेष संयोग भी बन रहा है. साथ ही एकादशी की रात्रि में सूर्य का राशि परिवर्तन भी हो रहा है. इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग भी रहेगा. इस एकादशी का व्रत रखने वालों के सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी और चारों ओर उन्नति प्राप्त होगी.
![news today of himachal pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14723750_aamlaki.jpg)