पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर (PM Modi Maharashtra tour) रहेंगे. इस दौरान वे मुंबई और पुणे में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
![PM Modi Maharashtra tour](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15553023_modi.jpg)
कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक: हिमाचल कांग्रेस अनुशासन समिति की एक बैठक (Congress disciplinary committee meeting) आज पूर्व सांसद विपल्व ठाकुर की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय शिमला में आयोजित की जाएगी.
![Congress disciplinary committee meeting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15553023_congress.jpg)
हमीरपुर में एनपीएस कर्मचारियों का प्रदर्शन: पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को लेकर हमीरपुर (Demonstration of NPS employees in Hamirpur) आज हजारों कर्मचारी एनपीएस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अगुवाई में प्रदर्शन करेंगे.
![Demonstration of NPS employees in Hamirpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15553023_nps.jpg)
सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका (Hearing on Satyendra Jain bail plea) पर आज सुनवाई होगी.
![Hearing on Satyendra Jain bail plea](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15553023_jain.jpg)
भारत-अफ्रीका टी-20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज टी-20 सीरीज (India Africa T20 match) का तीसरा मैच शाम 7 बजे से विशाखापट्टनम में होगा.
![India Africa T20 match](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15553023_match.jpg)
विश्व रक्तदाता दिवस: खून हम सबके जीवन के लिए कितना जरूरी है यह हम सब जानते (World Blood Donor Day 2022) हैं. यही वजह है कि लोगों को रक्तदान की सलाह दी जाती है. 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है ताकि लोगों को इसके बारे में बताया जा सके.
![World Blood Donor Day 2022](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15553023_blood.jpg)
कबीर दास जयंती: 14 जून को हर साल संत कबीर दास जी की जयंती मनाई (Kabir Das Jayanti) जाती है. कबीर दास जी के कई दोहे हमें सफलता के करीब पहुंचाने का काम करते हैं.
![Kabir Das Jayanti](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15553023_kabir.jpg)