मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का एक दिवसीय मलाणा दौरा
प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर आज एक दिवसीय दौरे पर कुल्लू जाएंगे. सीएम अपने दौरे के दौरान मलाणा गांव में हुई आगजनी के पीड़ित के साथ मुलाकात करेंगे. बता दें कि आगजनी में करीब 16 घर जल गए थे. पीएम मोदी ने भी इस घटना पर दुख जाहिर किया था.
हिमाचल में शुष्क बना रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में अभी मौसम के तेवर शुष्क बने रहेंगे. लोगों को बारिश के लिए लंबा इंतजार करना होगा. इस बीच तापमान में गिरावट का दौर लगातार जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 14 नवंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है.
सचिन पायलट आज सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात
राजस्थान मंत्रिमंडल और संगठन विस्तार को लेकर दिल्ली में सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच मंथन हुआ है. इस बीच सचिन पायलट भी सक्रिय हो गए हैं. पायलट आज सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.
PM Modi Today: पीएम मोदी आज रिजर्व बैंक की दो अभिनव उपभोक्ता केंद्रित पहल की करेंगे शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (12 November 2021) भारतीय रिजर्व बैंक की दो अभिनव उपभोक्ता केंद्रित पहलों, भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) की खुदरा प्रत्यक्ष योजना और रिजर्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना की शुरुआत करेंगे. पीएमओ ने कहा कि निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक के हवाले से ऑनलाइन सरकारी प्रतिभूति खाते आसानी से खोल सकते हैं और उन प्रतिभूतियों का रख-रखाव कर सकते हैं. यह सेवा निशुल्क होगी.
मिशन यूपी 2022 : वाराणसी में होंगे अमित शाह, प्रदेश स्तरीय बैठक को करेंगे संबोधित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज वाराणसी में होंगे. वो यहां भाजपा (BJP) की प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक बैठक के दूसरे सत्र को संबोधित करेंगे. यह बैठक मिशन यूपी 2022 को लेकर आयोजित हुई है.
प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों की पासिंग आउट परेड को संबोधित करेंगे अजीत डोभाल
पंजाब कैडर की महिला आईपीएस प्रोबेशनर दर्पण अहलूवालिया परेड का नेतृत्व करेंगी, जो बेसिक कोर्स फेज-I प्रशिक्षण की ओवरऑल टॉपर हैं और आंतरिक सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था और फील्ड क्राफ्ट्स एंड टैक्टिक्स के लिए शहीद केएस व्यास ट्रॉफी की विजेता हैं.
गुजरात: चार दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में शामिल होंगे तमिलनाडु के 10 कांग्रेसी नेता
तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के 10 नेता आज से राज्य पदाधिकारियों के चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे. दस राज्य स्तरीय पदाधिकारियों को गुजरात के साबरमती आश्रम में 12-15 नवंबर तक प्रशिक्षित किया जाएगा. शिविर के माध्यम से पार्टी के पदाधिकारियों को गांधीवादी आदर्शो और विचारधारा के साथ-साथ पार्टी की नीतियों से परिचित कराना उद्देश्य है.
मनीष गुप्ता हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
गोरखपुर में पुलिस पिटाई में मारे गए प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता के मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. मृतक की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता की रिट लिस्टेड हो गई है. इस रिट के जरिए मीनाक्षी की तरफ से उनके पति की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई है.
ठाणे: जावेद अख्तर को RSS-तालिबान टिप्पणियों के लिए कोर्ट से नोटिस
ठाणे की एक अदालत ने गीतकार जावेद अख्तर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. अख्तर ने तालिबान और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को कथित तौर पर एक समान होने का दावा किया था. उनकी इस कथित टिप्पणी को लेकर एक वकील ने मुंबई की अदालत का रुख किया था.
India vs Nz T20 : आज पहुंचेगी भारतीय टीम
17 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर अंतरराष्ट्रीय T-20 मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में जहां न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी जयपुर पहुंच चुके हैं तो वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी आज जयपुर पहुंचेंगे.