आज जारी हो सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की सूची: मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक (BJP CEC meeting on Himachal) हुई. उम्मीद जताई जा रही है कि आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो जाएगी. बताया जा रहा है कि बीजेपी एक ही बार में सभी 68 उम्मीदवारों का ऐलान करेगी.
आज नामांकन भरेंगे CM जयराम ठाकुर: हिमाचल प्रदेश नामांकन भरने का सिलसिला अब शुरू हो गया है. प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अपना नामांकन (Himachal election Nomination Date). भरेंगे. आज सीएम जयराम सुबह 7:30 बजे दिल्ली से हेलिकॉप्टर के जरिए मंडी के लिए रवाना होंगे. 9 बजे सीएम बगस्याड हैलिपेड पहुंचेंगे. उसके बाद 9:05 पर सीएम हैलिपेड से कुथाह के लिए सड़क मार्म से रवाना होंगे. 9:35 पर सीएम जयराम कुथाह पहुंचेंगे, जहां 2 बजे तक वे एक सनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी बल्ह विधानसभा क्षेत्र से अपना पर्चा भरेंगे.
कौन बनेगा कांग्रेस अध्यक्ष? कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सोमवार को हुए मतदान का आज नतीजा आएगा. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए करीब 96 प्रतिशत मतदान हुआ है. लगभग 9900 डेलीगेट में से करीब 9500 ने मतदान किया.
डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे पीएम: आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर में 18 अक्टूबर से शुरू हुए डिफेंस एक्सपो (Defence Expo) में एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे. पीएम एक्सपो का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. डेफ-एक्सपो 2022 रक्षा प्रदर्शनी का 12वां संस्करण है, जो दो साल में एक बार होता है.
उत्तराखंड के CM धामी का MP दौरा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मध्यप्रदेश दौरे पर हैं. सीएम आज सागर में अपने पुराने स्कूल डीएनसीवी जाएंगे, जहां वो शिक्षकों और छात्र छात्राओं से भेंट करेंगे.
टी20 विश्व कप: आज गाबा में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वार्म अप मैच खेला जाएगा. अपने पहले वार्म अप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में मात दी थी. टीम इंडिया को 23 अक्टूबर को इस विश्व कप में अपना पहला मैच खेलना है.