रामपुर: प्रदेश में नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, प्रदेश में पुलिस विभाग भी नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि नशे को समाप्त करना हमारी प्राथमिकता रहेगी ताकि युवा इससे बचे रहे. वहीं, रामपुर दौरे के दौरान उन्होंने रामपुर थाने को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कही है.
एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा कि इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं जिनको निपटाने में पुलिस अपनी अहम भूमिका निभा रही है. मोहित चावला ने कहा कि नशे के खिलाफ समाज के लोगों का भी सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग नशे के खिलाफ इस अभियान में जुडे़ और अपनी अहम भूमिका निभाएं.
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं को जागरूक करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने बताया कि सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का गांव की महिलाओं को पता नहीं चल पाता है जिस कारण महिलाएं सरकार की योजनाओं से वंचित रह जाती हैं, इसको लेकर पुलिस ने जागृति कार्यक्रम चलाया है जिसमें महिलाओं को जागरूक किया जाएगा और उन्हें विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी दी जाएगी.
वहीं, एसपी ने रामपुर दौरे पर रामपुर थाने का जायजा लेते हुए बताया कि रामपुर थाने को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा. रामपुर में थाना एक हेरिटेज भवन में चल रहा है जिसको लेकर नई भूमि की तलाश की जाएगी और वहां पर रामपुर पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए एसपी ने डीएसपी रामपुर को निर्देश जारी किए कि वह जल्द से जल्द भूमि का चयन करके उन्हें जानकारी दें. एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि नशे के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि लोग गुप्त सूचना के आधार पर भी सूचित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- '25 अक्टूबर को होगी हिमाचल के तीसरे मोर्चे की घोषणा, शिमला से होगा आगाज'