ETV Bharat / city

कब तक इंसानों की सुविधा के लिए चढ़ेगी पेड़ों की बलि, IGMC में चली हरे वृक्षों पर कुल्हाड़ी - जल्द बनेगा नया ओपीड़ी भवन

आईजीएमसी में बन रही न्यू ओपीड़ी भवन के लिए लकड़बजार की तरफ से नाले होकर आने वाले मार्ग से न्यू ओपीड़ी के लिए मार्ग बनाया जाएगा. न्यू ओपीड़ी के लिए नया मार्ग बनाने के लिए आईजीएमसी के नाले में लगे दर्जनों हरे-पेड़ों को काटना शुरू कर दिया गया है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 7:25 PM IST

शिमला: आईजीएमसी की न्यू ओपीडी के लिए लक्कड़ बाजार की ओर से बन रहे नए रास्ते के लिए दर्जनों पेड़ कटने शुरू हो गए हैं. आईजीएसमसी प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जैसे ही नया भवन तैयार होगा पुराने भवन की सारी ओपीड़ी नए भवन में शिफ्ट होंगी. पुराने भवन में वार्ड और डॉक्टर्स के ही कमरे ही रहेंगे.

इसी कड़ी में न्यू ओपीड़ी के लिए बन रहे नए मार्ग के लिए इन दिनों आइजीएमसी के नाले में दर्जनों हरे पेड़ों का कटान शुरू हो गया है, प्रतिदिन हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई जा रही है. बता दें कि आईजीएसमसी का नया भवन 13मंजिल का होगा और इसकी उंचाई 47 मीटर होगी. आइजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज का कहना है कि नया भवन जल्द बनेगा इसी के लिए नया रास्ता बनाया जा रहा है.

वीडियो

एक तरफ जहां प्रदेश में हरियाली बढ़ाने की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ आईजीएमसी के लिए बन रहे नए रास्ते के लिए दर्जनों पेड़ों की दी जा रही बलि पर पर्यावरण प्रेमियों ने सवाल उठाए हैं. अभी हाल ही में प्रेदश को हरा भरा बनाने के लिए सरकार की ओर से वन महोत्सव भी मनाया गया था. इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री समेत कैबिनेट मंत्रियों ने भी पूरे प्रदेश में पौधारोपण कर पेड़ बचाने और पेड़ लगाने का संदेश जनता को दिया था.

शिमला: आईजीएमसी की न्यू ओपीडी के लिए लक्कड़ बाजार की ओर से बन रहे नए रास्ते के लिए दर्जनों पेड़ कटने शुरू हो गए हैं. आईजीएसमसी प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जैसे ही नया भवन तैयार होगा पुराने भवन की सारी ओपीड़ी नए भवन में शिफ्ट होंगी. पुराने भवन में वार्ड और डॉक्टर्स के ही कमरे ही रहेंगे.

इसी कड़ी में न्यू ओपीड़ी के लिए बन रहे नए मार्ग के लिए इन दिनों आइजीएमसी के नाले में दर्जनों हरे पेड़ों का कटान शुरू हो गया है, प्रतिदिन हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई जा रही है. बता दें कि आईजीएसमसी का नया भवन 13मंजिल का होगा और इसकी उंचाई 47 मीटर होगी. आइजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज का कहना है कि नया भवन जल्द बनेगा इसी के लिए नया रास्ता बनाया जा रहा है.

वीडियो

एक तरफ जहां प्रदेश में हरियाली बढ़ाने की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ आईजीएमसी के लिए बन रहे नए रास्ते के लिए दर्जनों पेड़ों की दी जा रही बलि पर पर्यावरण प्रेमियों ने सवाल उठाए हैं. अभी हाल ही में प्रेदश को हरा भरा बनाने के लिए सरकार की ओर से वन महोत्सव भी मनाया गया था. इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री समेत कैबिनेट मंत्रियों ने भी पूरे प्रदेश में पौधारोपण कर पेड़ बचाने और पेड़ लगाने का संदेश जनता को दिया था.

Intro:आईजीएसमसी न्यू ओपीड़ी के रास्ते के लिए कट रहे दर्जनों हरे पेड़

शिमला।
आइजीएमसी में बन रही न्यू ओपीड़ी भवन के लिए अलग से मांर्ग बनेगा। आईजीएसमसी प्रशासन ने तय किया है कि लकड़बजार की तरफ से नाले होकर आने वाले मांर्ग से न्यू ओपीड़ी के लिए मांर्ग बनेगा जिससे लोगो को आने जाने में सुबिधा हो ।
भीड़ को कम करने के लिए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।


Body:आईजीएसमसी प्रशासन ने यह निर्णय लिया है की जैसे ही न्यू ओपीड़ी बन कर तैयार होगी पुराने भवन की सारी ओपीड़ी शिफ्ट होंजायेगी ओर पुराने भवन में वार्ड ओर डॉक्टर के कमरे ही रहेंगे।
इसी कड़ी में न्यू ओपीड़ी के लिए नए मांर्ग बनाने के लिए इनदिनों आइजीएमसी के नाले में दर्जनों हरे पेड़ो को काटना शुरू कर दिया है। प्रतिदिन हरे पेड़ो पर कुल्हाड़ी चलाई जा रही हैं



Conclusion:आईजीएसमसी के नए भवन के बनने से अस्प्ताल में मरीजो को धक्के नही खाने पड़ेंगे। नया ओपीड़ी भवन 13मंजिल का होगा और 47मीटर ऊंचाई है। आइजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज का कहना है कि नया भवन जल्द बनेगा इसी के लिए नया रास्ता बनाया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.