रिकांगपिओ: किन्नौर जिला में सेब के पेड़ों में स्कैब रोग लगने के बाद अब नई बीमारी देखने को मिल रही है. सेब की पत्तियों में छेद देखने को मिल रहे हैं. यह बीमारी एक दो दिनों में ही पूरे पेड़ पर फैलती दिख रही है. जिससे बागवान परेशान नजर आ रहे हैं. स्कैब रोग फैलने पर बागवानी विभाग ने लोगों को स्प्रे व सेब की समय-समय पर बिना परामर्श के स्प्रे न करने के निर्देश दिए थे. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली थी.
बता दें कि यह बीमारी अधिकतर सेब की अर्ली वेराइटी में देखने को मिल रही है. वहीं, बागवानी विभाग रिकांगपिओ उपनिदेशक हेम चन्द शर्मा ने सभी बागवानों से कहा है कि बीमारी को देखते ही कीटनाशक का छिड़काव शुरू कर दें और चिंता न करें यह सेब की फसल पर यह कीड़ा एक ही कीटनाशक के छिड़काव से ही कंट्रोल में आ जाता है.