किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में पिछले कई सालों से पार्किंग की सुविधा व कार्यक्रमों के लिए रामलीला मैदान छोटा साबित हो रहा था. ऐसे में उपायुक्त किन्नौर गोपालचंद द्वारा पिछले दिनों अधिकारियों के साथ बैठक करके मैदान के कायाकल्प की योजना बनाई गई है.
उपायुक्त गोपालचंद ने कहा कि रिकांगपिओ में पार्किंग की सुविधा को लेकर समस्याएं आ रही है, जिसके लिए बाजार से 50 मीटर दूर पार्किंग बनाई गई है, लेकिन वाहनों की बढ़ती संख्या व पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए रामलीला मैदान में दो मंजिला भवन तैयार किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि भवन निर्माण के लिए बजट का प्रावधान भी किया गया है और इस कार्य को अगले साल जल्द शुरू किया जाएगा.
बता दें कि रिकांगपिओ में पार्किंग की बढ़ती दिक्कतों से प्रशासन ने नए भवन का निर्माण करने की योजना बनाई है. भवन के निचले क्षेत्र में पार्किंग व ऊपरी मंजिल में कार्यक्रम करवाने के लिए मैदान तैयार किया जाएगा. इससे पार्किंग से निजात तो मिलेगी.