शिमला: पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की बढ़ती हुई डिमांड को लेकर कांग्रेस पार्टी ने उनका नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है.
ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल को पड़ा थप्पड़, BJP प्रत्याशी हंसराज हंस बोले- ये भी कोई ड्रामा होगा
बता दें कि कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस सूची में नवजोत सिंह सिद्धू का नाम शामिल किया गया है. नवजोत सिंह सिद्धू प्रदेश के पांवटा साहिब नालागढ़, पछाद, बद्दी में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा ने बताया कि पार्टी के स्टार प्रचारक तय हो गए हैं. प्रदेश के कई क्षेत्रों से नवजोत सिंह सिद्धू की काफी डिमांड है, जिससे उन्हें प्रचार के लिए आग्रह भेजा गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही वो यहां प्रचार के लिए आएंगे.
ये भी पढ़ें: जय श्रीराम के नारों पर भड़कीं ममता, 3 गिरफ्तार
रजनीश किमटा ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी काफी डिमांड है. उन्होंने बताया कि स्टार प्रचारक जल्द ही प्रदेश का रुख करेंगे.