किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पुरबनी नाला के पास पहाड़ों से चट्टाने गिरने के कारण नेशनल हाईवे-05 बंद हो गया. हाईवे बंद होने के कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि प्रशासन हाईवे बहाल कराने में जुटा हुआ है.
बता दें कि रविवार रात करीब 8 बजे नेशनल हाईवे-05 पुरबनी झुला के पास बंद हो गया है और अभी तक नहीं खुल पाया है. वहीं, ग्रेफ की मशीनें नेशनल हाईवे-05 को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर कर रही है. जिला किन्नौर में कोरोना वायरस को लेकर कर्फ्यू का दौर जारी है लेकिन आवश्यक कार्य से जिला किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गौर रहे कि पुरबनी झुला के पास रविवार को भी पहाड़ी से पत्थर गिरने से दो कंप्रेशर मशीनों को नुकसान पहुंचा हुआ है. आवश्यक कार्यों से ऊपरी इलाकों को जाने वाले लोगों को जिला प्रशासन ने सावधानी बरतने को कहा है.
ये भी पढ़ें: लापरवाह प्रशासन: सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, एक ही कमरे में रहने को मजबूर 30 से 40 प्रवासी