किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के पुरबनी झूला के पास सुबह पहाड़ी से चट्टान खिसकने के बाद हुए भूस्खलन से एनएच पांच पर यातायात ठप हो गया है. नेशनल हाईवे जाम होने से सड़क के दोनो ओर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं.
पुरबनी झूला के पास नेशनल हाइवे पांच बंद होने से सैकड़ों यात्रियों के साथ आईटीबीपी के जवानों के वाहन भी ब्लॉक पॉइंट पर फसे हुए हैं.
वहीं, बीआरओ की तरफ से सड़क बहाली के लिए बड़ी-बड़ी मशीनें जुट गई है, लेकिन अभी भी पहाड़ी से चट्टान खिसकने का खतरा बना हुआ है. जिससे सड़क बहाल करने में बीआरओ को दिक्कतें भी पेश आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- व्यक्ति ने वीडियो बनाकर कटवाया अनिल शर्मा की गाड़ी का चालान, नो पार्किंग में खड़ी थी विधायक की कार