ETV Bharat / city

National Herald case: सोनिया और राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई का विरोध, शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड मामले में (National Herald case) जहां आज राहुल गांधी ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है वहीं, कांग्रेस द्वारा देश भर में ईडी कार्यालयों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. राजधानी शिमला में भी ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया.

National Herald case
शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 4:47 PM IST

शिमला: नेशनल हेराल्ड मामले में (National Herald case) जहां आज राहुल गांधी ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है वहीं, कांग्रेस द्वारा देश भर में ईडी कार्यालयों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. राजधानी शिमला में भी ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और छोटा शिमला के समीप ईडी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी (Congress protest in Shimla against ED action) सरकार द्वारा जांच एजेंसियों को विरोधियों की आवाज दबाने के लिए प्रयोग किया जा रहा है और झूठे मामले बनाए जा रहे हैं. नेशनल हेराल्ड न्यूजपेपर में किसी भी तरह का कोई भी पैसे का लेन-देन नहीं हुआ. केवल उसे जीवित करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने प्रयास किए हैं.

शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन

स्वतंत्रता आंदोलन में भी इस न्यूजपेपर ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर झूठे मामले बनाने के लिए ईडी का सहारा लिया जा रहा है. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि देश में जिस तरह से आज महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं उसी से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा देश के कानून पर उन्हें भरोसा है और जो भी प्रक्रिया होगी उसे पूरा किया जाए. सरकार के दबाव में काम ना किया जाए.

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने राहुल गांधी पर ईडी द्वारा (ED action on Sonia and Rahul Gandhi) की जा रही कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपने विरोधियों के खिलाफ झूठे मामले बनाकर उन्हें परेशान कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा अपने विरोधियों के खिलाफ ईडी सहित अन्य जांच एजेंसियों से झूठे मामले बना कर उन्हें फसाया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के खिलाफ आज देश भर में ईडी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.

शिमला: नेशनल हेराल्ड मामले में (National Herald case) जहां आज राहुल गांधी ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है वहीं, कांग्रेस द्वारा देश भर में ईडी कार्यालयों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. राजधानी शिमला में भी ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और छोटा शिमला के समीप ईडी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी (Congress protest in Shimla against ED action) सरकार द्वारा जांच एजेंसियों को विरोधियों की आवाज दबाने के लिए प्रयोग किया जा रहा है और झूठे मामले बनाए जा रहे हैं. नेशनल हेराल्ड न्यूजपेपर में किसी भी तरह का कोई भी पैसे का लेन-देन नहीं हुआ. केवल उसे जीवित करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने प्रयास किए हैं.

शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन

स्वतंत्रता आंदोलन में भी इस न्यूजपेपर ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर झूठे मामले बनाने के लिए ईडी का सहारा लिया जा रहा है. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि देश में जिस तरह से आज महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं उसी से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा देश के कानून पर उन्हें भरोसा है और जो भी प्रक्रिया होगी उसे पूरा किया जाए. सरकार के दबाव में काम ना किया जाए.

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने राहुल गांधी पर ईडी द्वारा (ED action on Sonia and Rahul Gandhi) की जा रही कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपने विरोधियों के खिलाफ झूठे मामले बनाकर उन्हें परेशान कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा अपने विरोधियों के खिलाफ ईडी सहित अन्य जांच एजेंसियों से झूठे मामले बना कर उन्हें फसाया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के खिलाफ आज देश भर में ईडी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.