ETV Bharat / city

दृष्टिहीन संघ ने किया विधानसभा का घेराव, कहा- हमारा जीवन वैसी ही अंधकार में..सरकार कर रही वादाखिलाफी - national blind association protest

मांगें नहीं माने जाने पर राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ उग्र हो गया है. इसी के चलते दृष्टिहीनसंघ ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. संघ का कहना है कि खाली पड़े पदों को भरने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.

राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ
राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 5:36 PM IST

शिमला: राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ (National Federation of Blinds) ने आज विधानसभा (Himachal Pradesh Legislative assembly) का घेराव किया. विधानसभा घेराव के दौरान दृष्टिहीन संघ के सदस्यों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के सदस्य विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को जल्द भरने की मांग कर रहे हैं. राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के समन्वयक कुलदीप ठाकुर ने बताया कि नवंबर 2019 में प्रदेश के मुख्य सचिव के साथ दृष्टिहीन संघ की बैठक हुई थी.

इस बैठक में 3 महीने के भीतर पदों को भरने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक यह पद नहीं भरे गए. कुलदीप ठाकुर ने कहा कि इस बैठक में वादा किया था कि सभी विभागों में जल्द बैकलॉग के सभी पदों को भरा जाएगा. वादाखिलाफी होने पर दृष्टिहीनों को मजबूर होकर विधानसभा का घेराव करना पड़ा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दृष्टिहीनों के लिए सरकार संवेदनशील नजर नहीं.

वीडियो

बता दें कि प्रदेशभर के दृष्टिहीन लंबे समय से सभी सरकारी विभागों में दृष्टिहीनों के लिए खाली पड़े पदों को भरने की मांग कर रहे हैं, लेकिन लंबे समय से सरकार इन बैकलॉग में खाली पड़े इन पदों को नहीं भर पाई है. ऐसे में दृष्टिहीन संघ का गुस्सा फूट पड़ा है. राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ मांग कर रहा है कि प्रदेश सरकार जल्द इन पदों को भरे, ताकि प्रदेश के दृष्टिहीनों को राहत मिल सके और वह भी अपने घर-परिवार का गुजर-बसर कर सकें.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिता की बिगड़ी तबीयत, निजी अस्पताल में भर्ती

शिमला: राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ (National Federation of Blinds) ने आज विधानसभा (Himachal Pradesh Legislative assembly) का घेराव किया. विधानसभा घेराव के दौरान दृष्टिहीन संघ के सदस्यों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के सदस्य विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को जल्द भरने की मांग कर रहे हैं. राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के समन्वयक कुलदीप ठाकुर ने बताया कि नवंबर 2019 में प्रदेश के मुख्य सचिव के साथ दृष्टिहीन संघ की बैठक हुई थी.

इस बैठक में 3 महीने के भीतर पदों को भरने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक यह पद नहीं भरे गए. कुलदीप ठाकुर ने कहा कि इस बैठक में वादा किया था कि सभी विभागों में जल्द बैकलॉग के सभी पदों को भरा जाएगा. वादाखिलाफी होने पर दृष्टिहीनों को मजबूर होकर विधानसभा का घेराव करना पड़ा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दृष्टिहीनों के लिए सरकार संवेदनशील नजर नहीं.

वीडियो

बता दें कि प्रदेशभर के दृष्टिहीन लंबे समय से सभी सरकारी विभागों में दृष्टिहीनों के लिए खाली पड़े पदों को भरने की मांग कर रहे हैं, लेकिन लंबे समय से सरकार इन बैकलॉग में खाली पड़े इन पदों को नहीं भर पाई है. ऐसे में दृष्टिहीन संघ का गुस्सा फूट पड़ा है. राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ मांग कर रहा है कि प्रदेश सरकार जल्द इन पदों को भरे, ताकि प्रदेश के दृष्टिहीनों को राहत मिल सके और वह भी अपने घर-परिवार का गुजर-बसर कर सकें.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिता की बिगड़ी तबीयत, निजी अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.