शिमला: महाराष्ट्र के नव निर्वाचित विधायक और कांग्रेस किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाना पटोले ने महाराष्ट्र में पांच साल के लिए स्थाई और मजबूत सरकार बनाने का दावा किया है.
कांग्रेस किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शरद पवार से बात की है और महाराष्ट्र की जनता को मजबूत सरकार दिलाने के लिए सांझा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता से न्याय करने के लिए जल्द ही नई सरकार बनाई जाएगी. वहीं, मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का सिपाही हूं और पार्टी जो भी जिम्मेदारी उन्हें देगी उसे निभाएंगे.
नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में महाराष्ट्र का विकास नहीं हुआ है, बल्कि महाराष्ट्र इंड्रस्टी क्षेत्र में पहले नंबर पर था, जो अब सातंवे नंबर पर पहुंच गया है. साथ ही कहा कि महाराष्ट्र पहले शिक्षा के क्षेत्र में दूसरे स्थान पर था, जबकि आज 13 वें नंबर पहुंच गया है.