ETV Bharat / city

शहर के बाजारों में बाहरी तहबाजारियों का कब्जा, व्यापार मंडल के विरोध के बाद शिमला नगर निगम ने की कार्रवाई - himachal latest news hindi

शिमला शहर के (Shimla city) बाजारों में बाहरी राज्यों से आए (Tehbazari) तहबाजारी व्यापार मंडल (Vyapar Mandal shimla) के लिए सरदर्द साबित हो रहे हैं. तहबाजारियों द्वारा कब्जा कर सामान बेचा जा रहा है. खास कर रविवार के दिन बाजार बंद होने पर बाहरी राज्यों के लोग बाजारों में दुकानें सजा रहे हैं. इसके खिलाफ अब शिमला व्यापार मंडल ने मोर्चा खोल दिया है और नगर निगम से इन तहबाजारियों पर कार्रवाई (Action against Tehbazari) की मांग उठाई है. वहीं, रविवार को निगम की टीम ने व्यापार मंडल के साथ लोअर बाजार में औचक निरीक्षण किया और तहबाजारियों के खिलाफ कार्रवाई की.

municipal corporation shimla took action on tahbazaris on the protest of vyapar mandal shimla
व्यापारमंडल के विरोध पर नगर निगम शिमला ने की तहबाजारियों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 6:30 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला (Shimla city) के बाजारों में बाहरी राज्यों के तहबाजारियों द्वारा कब्जा कर सामान बेचा जा रहा है. खास कर रविवार के दिन बाजार बंद होने पर बाहरी राज्यों के लोग बाजारों में दुकाने दुकानें सजा रहे हैं. इसके खिलाफ अब शिमला व्यापार मंडल (Vyapar Mandal shimla) ने मोर्चा खोल दिया है और नगर निगम से इन (Municipal Corporation Shimla) तहबाजारियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है. वहीं, रविवार को नगर निगम की टीम ने व्यापार मंडल के साथ लोअर बाजार (Lower Bazar shimla) में औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान जो तहबाजारी बिना कार्ड के बाजार में दुकानों के बाहर बैठे दिखे, निगम की टीम ने उन तहबाजारियों को खदेड़ा और अतिक्रमण (Encroachment) करने वालो को भी चेतावनी दी. टीम ने उपायुक्त कार्यालय (DC Office Shimla) से शेरे पंजाब (shere punjab shimla) तक निरीक्षण किया. इस दौरान काफी तहबाजारी दुकानों के बाहर सामान बेच रहे थे, जिनके पास नगर निगम द्वारा जारी कार्ड नहीं था. वहीं, कुछ तहबाजारी टीम के आने की सूचना मिलते ही सामान समेट कर रफू चक्कर हो गए.

वीडियो.

नगर निगम के सुप्रिटेंडेंट (superintendent MC shimla) हीरा नंद ने बताया कि व्यापार मंडल ने संडे मार्केट में बाहरी राज्यों के तहबाजारियों द्वारा दुकानें सजाने की शिकायत की थी और रविवार को औचक निरीक्षण कर यहां बिना कार्ड के तहबाजारियों को चेतावनी दे कर हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि तहबाजारी दोबारा यहां नजर आते हैं, तो उनका सामान भी जब्त किया जाएगा. इसके अलावा दुकानों से बाहर सामान रखने वालों को भी चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ें: Jan Manch Program: गगरेट विधानसभा क्षेत्र में उद्योग मंत्री ने सुनी जन समस्याएं

उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) ने पहले ही बाजारों में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और नगर निगम (MC Shimla) की टीम भी समय समय पर बाजारों का निरीक्षण करती रहती है. वहीं शिमला व्यापार मंडल (shimla Vyapar Mandal) के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा कि शहर के बाजारों में बाहरी राज्यों के लोग आकर सामान बेचते हैं, जिससे यहां के दुकानदारों को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि खास कर रविवार को दुकानों के बाहर ही ये लोग सामान बेचते हैं.

इसको लेकर नगर निगम को शिकायत दी गई थी की बिना कार्ड के यहां सामान बेचने वालों पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि आज नगर निगम की टीम के साथ हमारी टीम ने भी बाजारों का निरीक्षण किया और निगम द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई. उन्होंने कहा कि यदि निगम इन पर कोई कार्रवाई नहीं करता है, तो व्यापार मंडल खुद उनका सामान जब्त करेगा.

ये भी पढ़ें: रोती-बिलखती लड़की ने वन मंत्री से की शिकायत, सुध नहीं ले रहे अधिकारी...जानिए पूरा मामला

शिमला: राजधानी शिमला (Shimla city) के बाजारों में बाहरी राज्यों के तहबाजारियों द्वारा कब्जा कर सामान बेचा जा रहा है. खास कर रविवार के दिन बाजार बंद होने पर बाहरी राज्यों के लोग बाजारों में दुकाने दुकानें सजा रहे हैं. इसके खिलाफ अब शिमला व्यापार मंडल (Vyapar Mandal shimla) ने मोर्चा खोल दिया है और नगर निगम से इन (Municipal Corporation Shimla) तहबाजारियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है. वहीं, रविवार को नगर निगम की टीम ने व्यापार मंडल के साथ लोअर बाजार (Lower Bazar shimla) में औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान जो तहबाजारी बिना कार्ड के बाजार में दुकानों के बाहर बैठे दिखे, निगम की टीम ने उन तहबाजारियों को खदेड़ा और अतिक्रमण (Encroachment) करने वालो को भी चेतावनी दी. टीम ने उपायुक्त कार्यालय (DC Office Shimla) से शेरे पंजाब (shere punjab shimla) तक निरीक्षण किया. इस दौरान काफी तहबाजारी दुकानों के बाहर सामान बेच रहे थे, जिनके पास नगर निगम द्वारा जारी कार्ड नहीं था. वहीं, कुछ तहबाजारी टीम के आने की सूचना मिलते ही सामान समेट कर रफू चक्कर हो गए.

वीडियो.

नगर निगम के सुप्रिटेंडेंट (superintendent MC shimla) हीरा नंद ने बताया कि व्यापार मंडल ने संडे मार्केट में बाहरी राज्यों के तहबाजारियों द्वारा दुकानें सजाने की शिकायत की थी और रविवार को औचक निरीक्षण कर यहां बिना कार्ड के तहबाजारियों को चेतावनी दे कर हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि तहबाजारी दोबारा यहां नजर आते हैं, तो उनका सामान भी जब्त किया जाएगा. इसके अलावा दुकानों से बाहर सामान रखने वालों को भी चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ें: Jan Manch Program: गगरेट विधानसभा क्षेत्र में उद्योग मंत्री ने सुनी जन समस्याएं

उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) ने पहले ही बाजारों में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और नगर निगम (MC Shimla) की टीम भी समय समय पर बाजारों का निरीक्षण करती रहती है. वहीं शिमला व्यापार मंडल (shimla Vyapar Mandal) के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा कि शहर के बाजारों में बाहरी राज्यों के लोग आकर सामान बेचते हैं, जिससे यहां के दुकानदारों को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि खास कर रविवार को दुकानों के बाहर ही ये लोग सामान बेचते हैं.

इसको लेकर नगर निगम को शिकायत दी गई थी की बिना कार्ड के यहां सामान बेचने वालों पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि आज नगर निगम की टीम के साथ हमारी टीम ने भी बाजारों का निरीक्षण किया और निगम द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई. उन्होंने कहा कि यदि निगम इन पर कोई कार्रवाई नहीं करता है, तो व्यापार मंडल खुद उनका सामान जब्त करेगा.

ये भी पढ़ें: रोती-बिलखती लड़की ने वन मंत्री से की शिकायत, सुध नहीं ले रहे अधिकारी...जानिए पूरा मामला

Last Updated : Nov 21, 2021, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.