शिमला: राजधानी शिमला के बाजारों में दुकानों के सामने अवैध रूप से बैठे तहबाजारियों पर नगर निगम ने (Shimla MC Action against Tehbazari) कार्रवाई शुरू कर दी है. दरअसल, रविवार को नगर निगम और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से शिमला के बाजारों का निरीक्षण कर अभियान चलाया और बिना आई कार्ड के सामान बेच रहे लोगों का सामान जब्त किया. अभियान के तहत नगर निगम और पुलिस की टीम ने डीसी ऑफिस (DC Office Shimla) से शेर ए पंजाब (shere punjab shimla) और मिडल बाजार (Middle Bazar) में बिना आई कार्ड के बैठे हुए तहबाजारियों को वहां से हटाया और सभी रेहड़ी-फड़ी वालों का नगर निगम की तरफ से जारी किया जाने वाला आई कार्ड भी चेक किया.
वहीं, नगर निगम और पुलिस की निरीक्षण टीम के (Municipal Corporation inspected Shimla market) जाते ही रेहड़ी-फहड़ी वाले बाजारों में दोबारा बैठ गए. जिसके बाद निगम ने दोबारा निरीक्षण किया. इस दौरान आधा दर्जन के करीब रेहड़ी-फड़ी वालों का सामान जब्त किया और बिना आई कार्ड के बैठे करीब 24 रेहड़ी-फड़ी वालों को हटाया. जो पंजीकृत रेहड़ी-फड़ी वाले थे, उन्हें भी सामान को सही ढंग से चिह्नित स्थान पर लगाने के निर्देश दिए गए.
बता दें, इन दिनों शिमला के बाजारों में अतिक्रमण काफी ज्यादा बढ़ गया है. दुकानों के बाहर भी तहबाजारी (Shimla Lowerbazar Street Vendor) अवैध रूप से अपनी दुकाने सजा रहे हैं. जिसकी शिकायत व्यापारमंडल (Vyapar Mandal shimla) द्वारा नगर निगम की गई थी और उसी शिकायत पर नगर निगम के अधिकारी व पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से शिमला के बाजारों का निरीक्षण किया.
शिमला व्यापार मंडल (Vyapar Mandal shimla) के अध्यक्ष संजीव ठाकुर (President Sanjeev Thakur) ने कहा कि शहर के बाजारों में बाहरी राज्यों के लोग आगकर सामान बेचते हैं. जिससे बाजारों में चलना तक मुश्किल हो जाता है. ऐसे में नगर निगम से आग्रह किया गया था कि इन्हें किसी अन्य स्थान पर बिठाया जाए. जिसके बाद निगम प्रशासन ने यह मुहिम शुरू की है, और इसी कड़ी में बाजारों में सामान सजाने वालो का सामान जब्त किया.
ये भी पढे़ं: एक्सटेंशन की अनुमति मिलने के बाद भी डीसीएचसी के आउटसोर्स कर्मी परेशान, कैबिनेट मंत्री से की मुलाकात