शिमला: कोरोना वायरस से निपटने के लिए शनिवार को सर्वदलीय बैठक का आयोजन हुआ. सर्वदलीय बैठक में सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश सरकार के मंत्री, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही छोटा करने का सुझाव दिया.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही को छोटा किया जा सकता है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा सरकार यदि बजट पास होने के बाद विधानसभा को स्थगित करना चाहती है तो विपक्ष को इसमें कोई आपत्ति नहीं है. कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले पूरे विधानसभा को सेनेटाइज करना होगा.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बजट पास होने के बाद सामान्य सिटिंग है और उन्हें आगामी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भी लगाया जा सकता है. इस महामारी को देखते हुए सरकार के फैसले पर विपक्ष को कोई आपत्ति नहीं होगी. हालांकि सर्वदलीय बैठक में इस मामले पर कोई चर्चा नहीं हुई.
ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर ऊना में चला सेनिटाइजेशन अभियान, DC और स्वयंसेवी संगठन ने लिया हिस्सा