शिमला: प्रदेश में एफसीआई (FCI) के माध्यम से खाद्य आपूर्ति विभाग (food supply department) के खोले गए आठ क्रय केंद्रों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है. यह बात खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग (Food Supply Minister Rajendra Garg) ने विधानसभा में एक प्रशन के जवाब में दी. राजिंद्र गर्ग ने कहा कि हिमाचल (Himachal) में नियुनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जा रही है. प्रदेश में गेहूं खरीद के लिए खोले गए क्रय केंद्रों को बढ़ाने की संभावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है.
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में एफसीआई के माध्यम से वर्ष 2019 से खरीद शूरू की गई. विधानसभा(Assembly) में आंकड़े पेश करते हुए उन्होने कहा कि वर्ष 2019-20 में प्रदेश में केवल पांवटा साहिब में एक क्रय केंद्र खोला गया था. जिसमें 878.75 मीट्रिक टन गेंहूं खरीदी गई. इसके बाद वर्ष 2020-21 में प्रदेश में कालाअंब हरोली और टकराला में गेहूं क्रय केंद्र खोले गए.
इन क्रय केंद्रों पर भी किसानों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इस वर्ष कुल 3128.50 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी गई. इसके बाद विभाग ने और अधिक क्रय केंद्र खोलने का निर्णय लिया और इस बार वर्ष 2021-22 के लिए चार और क्रय केंद्र नालागढ़, फतेहपुर, ठाकुरद्वारा और घुमारवीं में खोले गए, जिसके बाद प्रदेश में गेहूं क्रय के कुल 8 केंद्र हो गए. वर्ष 2021-22 में कुल मिलाकर 13039.80 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी गई. राजेंद्र गर्ग ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) द्वारा पिछले वर्ष 3128.50 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी गई, जबकि इस वर्ष भारतीय खाद्य निगम द्वारा 13039.80 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद गी गई, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 417 प्रतिशत अधिक है.
विधानसभा में प्रशनकाल (Question Hour in the Assembly) के दौरान गगरेट से विधायक राजेश ठाकुर (MLA Rajesh Thakur) ने प्रशन पूछा था कि पिछले तीन सालों में सरकार ने एफसीआई के माध्यम से कितनी गेहूं खरीदी है और क्या सरकार अन्य स्थानों पर भी गेहूं खरीद के लिए क्रम केंद्र खोलना चाहती है. इसके अलावा सरकाघाट से विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने भी पूछा कि विभाग को सरकाघाट के बल्द्वाड़ा में क्रय केंद्र खोलना चाहिए, ताकि इस क्षेत्र के किसानों को अपनी गेहूं (Wheat) बेचने में आसानी हो सके. इसके अलावा विधायक राजीव बिंदन ने खाद्य आपूर्ति मंत्री से धान की खरीद के लिए व्यवस्था करने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें:मंडी में फरहाएंगे CM जयराम ठाकुर तिरंगा, इतने बजे शुरू होगा राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह