ETV Bharat / city

प्रदेश में बर्फबारी बनी आफत, 4 NH समेत 764 सड़कें बंद - weather in himachal

प्रदेश में बुधवार को चार एनएच समेत 764 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए ठप पड़ी हैं. बर्फबारी से सबसे ज्यादा यातायात शिमला और किन्नौर जिला में प्रभावित हुआ है. शिमला जोन में बुधवार को 539 सड़कें ठप हो गई हैं. वहीं, चंबा में 140 सड़के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं.

roads closed in himachal, हिमाचल में सड़कें बंद
हिमाचल में सड़कें बंद
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 9:07 PM IST

शिमला: प्रदेश में हुई बर्फबारी के बाद कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के चलते लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. बर्फबारी के बाद कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है. वहीं, सड़कों पर यातायात भी ठप हो गया है.

प्रदेश में बुधवार को चार एनएच समेत 764 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए ठप पड़ी हैं. बर्फबारी से सबसे ज्यादा यातायात शिमला और किन्नौर जिला में प्रभावित हुआ है. शिमला जोन में बुधवार को 539 सड़कें ठप हो गई हैं. वहीं, चंबा में 140 सड़के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं. इसके अलावा मंडी और कुल्लू में 81 सड़कें बंद हैं.

वीडियो रिपोर्ट

लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को खोलने के लिए सुबह से 369 मशीनें लगाई हैं. लोक निर्माण विभाग ने देर शाम तक दो एचएच और 287 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दी हैं, लेकिन अन्य सड़कें अभी भी बंद है जिनको गुरुवार को खोला जाएगा. विभाग को बुधवार को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

ऊपरी शिमला के लिए देर शाम वाहनों की आवाजाही बहाल हो गई है, लेकिन अभी सड़कों पर फिसलन के कारण बड़े वाहन नहीं चल पा रहे. हालांकि, प्रशासन ने सड़कों पर रेत डाली है, लेकिन फिसलन होने के कारण वाहन अभी भी स्किट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा DC ने चामुंडा मंदिर का किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

शिमला: प्रदेश में हुई बर्फबारी के बाद कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी के चलते लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. बर्फबारी के बाद कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है. वहीं, सड़कों पर यातायात भी ठप हो गया है.

प्रदेश में बुधवार को चार एनएच समेत 764 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए ठप पड़ी हैं. बर्फबारी से सबसे ज्यादा यातायात शिमला और किन्नौर जिला में प्रभावित हुआ है. शिमला जोन में बुधवार को 539 सड़कें ठप हो गई हैं. वहीं, चंबा में 140 सड़के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं. इसके अलावा मंडी और कुल्लू में 81 सड़कें बंद हैं.

वीडियो रिपोर्ट

लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को खोलने के लिए सुबह से 369 मशीनें लगाई हैं. लोक निर्माण विभाग ने देर शाम तक दो एचएच और 287 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दी हैं, लेकिन अन्य सड़कें अभी भी बंद है जिनको गुरुवार को खोला जाएगा. विभाग को बुधवार को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

ऊपरी शिमला के लिए देर शाम वाहनों की आवाजाही बहाल हो गई है, लेकिन अभी सड़कों पर फिसलन के कारण बड़े वाहन नहीं चल पा रहे. हालांकि, प्रशासन ने सड़कों पर रेत डाली है, लेकिन फिसलन होने के कारण वाहन अभी भी स्किट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा DC ने चामुंडा मंदिर का किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

Intro:प्रदेश में हुई बर्फ़बारी के बाद कई जिलो में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बर्फ़बारी के चलते लोगो की दुश्वारियां बढ़ गई है। बर्फ़बारी के बाद जहा कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है वही सड़कों पर यातायात भी ठप्प हो गया है। प्रदेश में बुधवार को चार एनएच सहित 764 सड़के वाहनों की आवाजाही के लिए ठप्प हो गई है। सबसे ज्यादा शिमला किन्नौर जिला में यातायात प्रभावित हुआ। शिमला जोन में ही बुधवार को 539 सड़के ठप्प हो गई है। जबकि चम्बा में 140 सड़के अवरुद्ध हो गई। इसके अलावा मंडी कुल्लू में भी 81 सड़कों पर यातायात ठप्प रहा।


Body:लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़को को खोलने का कार्य सुबह से ही शुरू किया हुआ है और सड़कों को खोलने के लिए 369 मशीनें लगाई गई है। देर शाम तक लोकनिर्माण विभाग द्वारा दो एचएच ओर 287 सड़के वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया लेकिन अन्य सड़के अभी भी बन्द पड़ी है जिन्हें गुरुवार को खोला जाएगा। बुधवार को लोकनिर्माण विभाग को 10632.06 लाख का नुक्सान हुआ है।


Conclusion:उधर ऊपरी शिमला के लिए देर शाम तक वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई लेकिन सड़को पर फिसलन के चलते बसे नही जा पा रही है। वही सुबह शाम सड़को पर कोहरा जमने से ऊपरी क्षेत्रो के लिए वाहन नही चल पा रहे है। प्रशासन की ओर से हालांकि सड़को पर रेत डाली गई लेकिन फिसलन होने से वाहन अभी भी स्किट हो रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.