शिमला: हिमाचल प्रदेश में 8.82 लाख से अधिक युवा नौकरी ( youth unemployed in himachal) की तलाश में हैं. जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार ने तीन साल में 41 हजार 229 युवाओं को रोजगार दिया. तीन साल की अवधि (jobs in himachal ) में ये आंकड़ा 15 नवंबर 2021 तक का है. राज्य भर के रोजगार कार्यालयों में अब तक कुल 8 लाख, 82 हजार, 269 युवा पंजीकृत हैं.
हिमाचल विधानसभा के बजट सेशन (himachal assembly budget session) में ये जानकारी एक लिखित जवाब में सामने आई है. जुब्बल-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने राज्य के रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत बेरोजगार युवाओं के बारे में जानकारी मांगी थी. साथ ही पूछा था कि तीन साल में नवंबर 2021 तक कितने युवाओं को नौकरी दी गई. लिखित जवाब में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि कुल बेरोजगार 8,82,269 हैं और सरकार ने 41229 युवाओं को नौकरी प्रदान की है.
किस जिला में कितने बेरोजगार: आबादी के लिहाज से कांगड़ा हिमाचल का सबसे बड़ा जिला है. यहां 1,84,381 युवा रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत हैं. चंबा जिला में बेरोजगारों की संख्या 64,869 है. इसी तरह हमीरपुर जिला में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 67,947, किन्नौर में 8493, लाहौल-स्पीति में 5300, शिमला जिला में 79,640, जिला सिरमौर में 63,630, सोलन जिला में 55731, ऊना जिला में 69,136, मंडी में 1,66,278 और बिलासपुर में रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत युवाओं की संख्या 59,388 है.
वहीं, राज्य सरकार ने तीन साल में सरकारी सेक्टर में 27710, निगम व बोर्डों में 6295, बैंकों में 68, शिक्षा बोर्ड व यूनिवर्सिटी में 302 व जिलाधीश कार्यालयों में 2270 युवाओं को नौकरी दी है. उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में युवा सरकारी नौकरी की तरफ अधिक झुकाव रखते हैं. हिमाचल प्रदेश में कर्मचारी वर्ग सबसे बड़ा है. इस समय प्रदेश में सवा दो लाख नियमित व अनुबंध कर्मचारी हैं. इसके अलावा पचास हजार के करीब आउटसोर्स कर्मचारी भी हैं. जिस तरह से आंकड़े सामने आते हैं, सभी को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है. तीन साल में 41 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिल पाई है.
वहीं, हिमाचल विधानसभा के मानसून सेशन में अगस्त 2021 में भी इसी बारे में सवाल किया गया था. तब सरकार ने बताया था कि हिमाचल में 8 लाख, 46 हजार, 209 पंजीकृत बेरोजगार हैं. इनमें से 76318 एमए पास युवा हैं. ग्रेजुएट युवाओं की संख्या 1,36,517 है. सबसे अधिक पंजीकृत बेरोजगार दस जमा दो पास हैं. इनकी संख्या चार लाख से अधिक हैं.
दसवीं पास बेरोजगार युवाओं की संख्या 1.95 लाख से अधिक हैं. दसवीं क्लास के कम शिक्षा वाले पंजीकृत बेरोजगार युवाओं की संख्या 33 हजार से अधिक है. राज्य सरकार ने दो साल में 28661 युवाओं को रोजगार दिया. इसमें से नियमित आधार पर 3109 युवाओं को रोजगार मिला. इसके अलावा 17390 युवाओं को अनुबंध के आधार पर जॉब हासिल हुई और 415 युवाओं को दैनिक वेतन के आधार पर नौकरी मिली है. हिमाचल प्रदेश में आंशिक रूप से आउटसोर्स के जरिए 7747 युवाओं को नौकरी दी गई थी.
ये भी पढ़ें: नौकरियों के वादे और इरादे: हिमाचल में है आठ लाख से अधिक बेरोजगारों की फौज