शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर से एचपीयू का नाम चमकाया है. एचपीयू के 40 से अधिक छात्रों ने इस बार नेट/ जेआरएफ की परीक्षा पास की है जिससे कि एचपीयू का नाम रोशन करने के साथ ही छात्रों ने विश्वविद्यालय की साख को भी ऊपर उठाया है.
नेट/जेआरएफ की परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. छात्र संगठन इन छात्रों के फोटो सोशल मीडिया पर डालकर छात्रों को नेट जेआरएफ उत्तीर्ण करने पर बधाई दे रहे हैं. कुछ एक छात्रों ने जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है तो वहीं कुछ छात्रों ने नेट की परीक्षा को क्लियर किया है.
वहीं, एसएफआई और एबीवीपी छात्र संगठनों की ओर से छात्रों को सोशल मीडिया पर नेट जेआरएफ क्वालीफाई करने पर बधाई दी जा रही है. जेआरएफ उत्तीर्ण करने वाले छात्रों में सुरेश पवार, पंकज नेगी इतिहास में और शुभम ने योग विषय में तो वहीं, अदिति और डॉक्टर संतोष ने ऐजुकेशन में जेआरएफ क्लियर किया है. इसके अलावा ने छात्रों ने नेट की परीक्षा को पास किया है.
एचपीयू के अलग-अलग विभागों से अलग-अलग विषयों में छात्रों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है. हालांकि विश्वविद्यालय से नेट/जेआरएफ की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का सही आंकड़ा अभी उपलब्ध नहीं है.
ये भी पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाले के तीनों आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी, मिला 4 दिन का रिमांड
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद जागी सरकार, प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में मिलेगी MRI की सुविधा