नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच से आज से संसद के मानसून सत्र की शुरूआत हो रही है. मानसून सत्र के आयोजन के दौरान विशेष एहतियात बरते जाएंगे. मानसून सत्र आज से यानि 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगा.
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते इस बार लोकसभा और राज्यसभा दो पालियों में चलेंगीं, रोजाना सुबह 9 बजे से 1 बजे तक राज्यसभा का सत्र चलेगा, उसके बाद दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक लोकसभा का सत्र का संचालन होगा. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से ट्वीट कर दोनों सदनों के संचालन की टाइमिंग को लेकर जानकारी दी है.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दिए जाने के साथ दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होगी. श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी जाएगी. इसके बाद राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए चुनाव होगा. उपसभापति के लिए सत्ता पक्ष की ओर से जेडीयू के हरिवंश राय को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि विपक्षी दल ने आरजेडी के मनोज झा पर दांव खेला है.
सत्र के दौरान सरकार की ओर से 23 विधेयक पेश किए जाने की योजना है. इसमें 11 ऐसे विधेयक भी हैं जो अध्यादेशों का स्थान लेंगे. इस सत्र के दौरान कुल 18 बैठकें होंगी. दोनों सदनों की कार्यवाही शनिवार और रविवार को भी होगी.
मानसून सत्र की बैठक में सांसदों के बीच उचित शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए दोनों सदनों की अलग-अलग बैठकें और सांसदों के लिए बड़े डिस्प्ले वाली स्क्रीन सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई है.