शिमला: हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के बीच बयानबाजी और जुबानी जंग भी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच हुई जुबानी जंग के बाद बीजेपी-कांग्रेस के नेता भी अब एक-दूसरे पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. शुक्रवार को वन मंत्री राकेश पठानिया के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर निशाना साधा था. अब मुकेश अग्निहोत्री के बचाव में उतरते हुए शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने वन मंत्री राकेश पठानिया को अपनी (Vikramaditya singh on rakesh pathania) खालटी में रहने की नसीहत दी है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक ऐसे मंत्री को प्रेस वार्ता करने के लिए उतारा, जो बेलगाम है. उन्होंने कहा कि नूरपुर में रणवीर सिंह निक्का की महारैली के बाद पठानिया बुरी तरह बौखला गए हैं और ऐसे में वह उल-जलूल बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नसीहत दी कि उन्हें प्रेस वार्ता करने के लिए किसी ऐसे मंत्री को उतारना चाहिए था, जिसका गिरेबान खुद स्वच्छ और साफ होता. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने बीते साढ़े 4 साल में कोई विकास कार्य नहीं किया. अब विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख भाजपा के नेता लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वह अपने पांच ऐसे कार्य जनता के सामने रखें, जिसे बीजेपी सरकार में शुरू कर उसका उद्घाटन किया हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में जो विकास कार्य हो रहे हैं, वो सभी कांग्रेस सरकार ने शुरू किए थे. उन्होंने कहा कि जिस मनरेगा योजना की बीजेपी आलोचना करती थी, आज उसी मनरेगा की बीजेकी प्रशंसा करते नजर आती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके मंत्रियों ने साढ़े 4 साल में कोई विकास कार्य नहीं किया और अपनी हार को नजदीक आता देख वे ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं.
वहीं, वन मंत्री राकेश पठानिया द्वारा प्रेस वार्ता में सहेली शब्द को असंवैधानिक बताने को भी विक्रमादित्य सिंह ने सरासर गलत बताया. उन्होंने कहा कि यह शब्द किसी भी तरीके से न तो असंसदीय है और न ही असंवैधानिक. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वयं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (CM Jairam on Mukesh agnihotri) के खिलाफ गलत बयानबाजी शुरू की. मुख्यमंत्री ने उनकी पत्नी और बेटियों के साथ परिवार को लेकर टिप्पणी की. इसके बाद में नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को माकूल जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी यह न सोचे कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री अकेले हैं. उनके साथ पूरी कांग्रेस पार्टी चट्टान की तरह खड़ी है और कांग्रेस मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार है. विक्रामदित्य सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार उपचुनाव में मिली 4-0 की हार को भूल गई है. कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव में बीजेपी को ट्रेलर दिया था, जिसकी पूरी फिल्म विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) में दिखाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: CM Jairam vs Mukesh Agnihotri की जंग में अब उतरे महेश्वर चौहान, मंत्री राकेश पठानिया को दिया ये जवाब