ETV Bharat / city

भाजपा नेताओं पर कांग्रेस राज में चली थी लाठियां, शांता कुमार का इलाज करने वाले डॉक्टर को किया था ट्रांसफर: राकेश जम्वाल

author img

By

Published : Mar 5, 2022, 9:18 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बजट भाषण पर विधानसभा में हो रही चर्चा के दौरान शनिवार को खूब गहमा-गहमी हुई. सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कांग्रेस को याद दिलाया कि उनके कार्यकाल (MLA Rakesh Jamwal on Congress) में वर्ष 2007 में विधानसभा के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं पर जमकर लाठीचार्ज हुआ था. तत्कालीन कांग्रेस सरकार में भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया और दो बार के मुख्यमंत्री शांता कुमार उस दौरान घायल हुए. जम्वाल ने कहा कि हद तो तब हुई जब शांता कुमार का इलाज करने वाले डॉक्टर को अगले ही दिन शिमला से ट्रांसफर कर दिया गया.

MLA Rakesh Jamwal on Congress
सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बजट भाषण पर विधानसभा में हो रही चर्चा के दौरान शनिवार को खूब गहमा-गहमी हुई. भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने चर्चा में भाग लेते हुए विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर वार किए. सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कांग्रेस को याद दिलाया कि उनके कार्यकाल में वर्ष 2007 में विधानसभा के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं पर जमकर लाठीचार्ज हुआ था.

तत्कालीन कांग्रेस सरकार में भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया और दो बार के मुख्यमंत्री शांता कुमार उस दौरान घायल हुए. जम्वाल ने कहा कि हद तो तब हुई जब शांता कुमार का इलाज करने वाले डॉक्टर को अगले ही दिन शिमला से ट्रांसफर कर दिया गया. इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कर्मचारियों के ऊपर जोर-जबरदस्ती करने व लाठीचार्ज को लेकर सरकार को घेरा था.

मुकेश अग्निहोत्री द्वारा उठाए गए सवालों पर राकेश जम्वाल ने अपने संबोधन के दौरान उपरोक्त (MLA Rakesh Jamwal on Congress) टिप्पणी की. राकेश जम्वाल ने कहा कि एनपीएस कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे कर्मियों पर सरकार ने लाठीचार्ज नहीं किया. उन्होंने कहा कि कर्मचारी हितैषी भाजपा सरकार ने तो मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है. बजट भाषण के समर्थन में अपनी बात रखते हुए राकेश जम्वाल ने कहा कि इस बजट से कांग्रेस के लोग परेशान हो रहे हैं कि सरकार ने इतना बेहतर बजट पेश किया है.

वीडियो.

जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बजट में सामाजिक सुरक्षा पर फोकस किया है. पेंशन के लिए आयु सीमा घटाकर 60 साल की गई है. प्रदेश के साढ़े सात लाख लोगों को पेंशन का लाभ मिलेगा. इसके अलावा सरकार ने सभी वर्गों के लिए इस बजट में घोषणा की है. जम्वाल ने कहा कि जयराम सरकार ने मंडी में प्रदेश का दूसरा विश्वविद्यालय शुरू किया है.

उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपना समय याद करना चाहिए. कांग्रेस ने तो एक लाख प्रति कॉलेज बजट का प्रावधान करते हुए 28 कॉलेज एक ही दिन में खोलने की अधिसूचना जारी की थी. यह भाजपा सरकार है जो घोषणा भी करती है और बजट का प्रावधान भी करती है. जम्वाल ने कहा कि भाजपा ने पंचायत चौकीदार से लेकर हर स्तर पर जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया है.

मौजूदा बजट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से लेकर आशा कार्यकर्ताओं व सिलाई अध्यापिकाओं का मानदेय बढ़ा है. एसएमसी अध्यापकों सहित आउटसोर्स कर्मियों को राहत दी गई है. उन्होंने जयराम सरकार के बजट को ऐतिहासिक और कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

ये भी पढ़ें- बच्चे यूक्रेन में फंसे हैं और पीएम डमरू बजा रहे हैं- जगत नेगी

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बजट भाषण पर विधानसभा में हो रही चर्चा के दौरान शनिवार को खूब गहमा-गहमी हुई. भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने चर्चा में भाग लेते हुए विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर वार किए. सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कांग्रेस को याद दिलाया कि उनके कार्यकाल में वर्ष 2007 में विधानसभा के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं पर जमकर लाठीचार्ज हुआ था.

तत्कालीन कांग्रेस सरकार में भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया और दो बार के मुख्यमंत्री शांता कुमार उस दौरान घायल हुए. जम्वाल ने कहा कि हद तो तब हुई जब शांता कुमार का इलाज करने वाले डॉक्टर को अगले ही दिन शिमला से ट्रांसफर कर दिया गया. इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कर्मचारियों के ऊपर जोर-जबरदस्ती करने व लाठीचार्ज को लेकर सरकार को घेरा था.

मुकेश अग्निहोत्री द्वारा उठाए गए सवालों पर राकेश जम्वाल ने अपने संबोधन के दौरान उपरोक्त (MLA Rakesh Jamwal on Congress) टिप्पणी की. राकेश जम्वाल ने कहा कि एनपीएस कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे कर्मियों पर सरकार ने लाठीचार्ज नहीं किया. उन्होंने कहा कि कर्मचारी हितैषी भाजपा सरकार ने तो मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है. बजट भाषण के समर्थन में अपनी बात रखते हुए राकेश जम्वाल ने कहा कि इस बजट से कांग्रेस के लोग परेशान हो रहे हैं कि सरकार ने इतना बेहतर बजट पेश किया है.

वीडियो.

जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बजट में सामाजिक सुरक्षा पर फोकस किया है. पेंशन के लिए आयु सीमा घटाकर 60 साल की गई है. प्रदेश के साढ़े सात लाख लोगों को पेंशन का लाभ मिलेगा. इसके अलावा सरकार ने सभी वर्गों के लिए इस बजट में घोषणा की है. जम्वाल ने कहा कि जयराम सरकार ने मंडी में प्रदेश का दूसरा विश्वविद्यालय शुरू किया है.

उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपना समय याद करना चाहिए. कांग्रेस ने तो एक लाख प्रति कॉलेज बजट का प्रावधान करते हुए 28 कॉलेज एक ही दिन में खोलने की अधिसूचना जारी की थी. यह भाजपा सरकार है जो घोषणा भी करती है और बजट का प्रावधान भी करती है. जम्वाल ने कहा कि भाजपा ने पंचायत चौकीदार से लेकर हर स्तर पर जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया है.

मौजूदा बजट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से लेकर आशा कार्यकर्ताओं व सिलाई अध्यापिकाओं का मानदेय बढ़ा है. एसएमसी अध्यापकों सहित आउटसोर्स कर्मियों को राहत दी गई है. उन्होंने जयराम सरकार के बजट को ऐतिहासिक और कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

ये भी पढ़ें- बच्चे यूक्रेन में फंसे हैं और पीएम डमरू बजा रहे हैं- जगत नेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.