किन्नौर: जिला किन्नौर के कटगांव पोलिंग बूथ के अंतर्गत आने वाले तीन गांवों के मतदाताओं को चुनावों के समय कई किलोमीटर पैदल चलकर अपने मत का प्रयोग करना पड़ता है. मतदाताओं की इस समस्या के बारे में चुनाव आयोग व जिला निर्वाचन कार्यालय को कई बार लिखित रूप से अवगत करवाया है. लेकिन मतदाताओं की इस समस्या का अभी तक समाधान नहीं किया गया है. यह बात किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही.
विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि लोकसभा, विधानसभा व पंचायत चुनावों में कांगरंग गांव के लोगों को अपने मत का प्रयोग (Lack of polling station in Kinnaur) करने के लिए गांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर दुर्गम रास्ते से पैदल कटगांव मतदान केंद्र पर जाना पड़ता है. जिससे ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसके अतिरिक्त दुतरंग के मतदाताओं को लगभग 6 किलोमीटर व बेई के मतदाताओं को भी लगभग तीन किलोमीटर दूर कटगांव मतदान केंद्र पर जाना पड़ता है. वहीं, होमते गांव के लोगों को लगभग चार किलोमीटर दूर काफनू मतदान केंद्र पर पैदल अपने मत का प्रयोग करने के लिए जाना पड़ता है.
विधायक जगत सिंह नेगी ने (MLA Jagat Singh Negi ) यह भी बताया कि उक्त गांवों के युवा वर्ग और अन्य लोग तो जैसे-तैसे अपने मत का प्रयोग करने के लिए पैदल मतदान केंद्र पर पहुंच जाते हैं, लेकिन बुजुर्गों को उक्त मतदान केंद्र पर पहुंचना मुश्किल हो जाता है. इसी तरह जिले के और भी कई गांव ऐसे हैं, जहां मतदाताओं को आज भी दो-तीन किलोमीटर पैदल चलकर मतदान केंद्रों पर जाना पड़ता है.
उन्होंने यह भी कहा कि बैठकों में भी कई बार लिखित रूप में इस समस्या को रखा गया है कि लोगों की कठिनाइयों को देखते हुए उक्त गांवों के लिए नए पोलिंग स्टेशन बनाने की सख्त (Polling station in Kinnaur) जरूरत है, लेकिन अभी भी इस समस्या के समाधान के लिए कोई विचार नहीं किया गया है. जिससे आज के इस दौर में भी लोगों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए मुश्किलों के दौर से गुजरना पड़ रहा है. विधायक जगत सिंह नेगी ने चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा है कि इन दुर्गम क्षेत्रों के लिए नजदीक नए मतदान केंद्र बनाए जाएं ताकि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रह सकें.
ये भी पढ़ें: विधायक राकेश सिंघा बोले, हिमाचल में बरसात से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए गंभीर नहीं सरकार