ETV Bharat / city

कोटखाई में शरारती तत्वों ने तोड़े गाड़ियों के शीशे, जांच में जुटी पुलिस - कोटखाई में शरारती तत्वों ने तोड़े

जिला शिमला की कोटखाई तहसील में बीती रात शरारती तत्वों ने लगभग 9 गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया (Car Glasses broken in Kotkhai) है. शरारती तत्वों ने तहसील कोटखाई के ग्राम पंचायत ग्रावग के कुड़ी मोहली में रात के अंधेरे में 9 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए जिससे गाड़ी मालिकों को काफी नुकसान पहुंचा है. मामले की पुष्टि डीएसपी शिमला कमल वर्मा ने (dsp shimla on Kotkhai case) की है.

Car Glasses broken in Kotkhai
कोटखाई में तोड़े गाड़ियों के शीशे
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 4:27 PM IST

शिमला: जिला शिमला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब शरारती तत्वों का आतंक बढ़ने लगा है. पहले जहां शहरों में ही शरारती तत्वों द्वारा सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया जाता (Car Glasses broken in Kotkhai) था. वहीं, अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है.

ताजा मामला तहसील कोटखाई के ग्राम पंचायत ग्रावग के कुड़ी मोहली का है. जहां शरारती तत्वों ने लगभग 8 से 9 गाड़ियों के शीशे तोड़े हैं. रविवार सुबह जब लोग अपनी गाड़ी के पास सड़क पर आए तो उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ियों के शीशे पूरी तहत से टूटे हुए थे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी.

वहीं, कोटखाई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और (vehicles in Kotkhai shimla) मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर रही हैं. पुलिस का अंदेशा है कि यह देर रात को शीशे तोड़े गए हैं. गाड़ियों में शीशा टूटने से काफी नुकसान हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि शिमला शहर के विभिन्न नगरों में गाड़ियों के शीशे तोड़ने के मामले आ रहे थे, लेकिन अब यही मामले ग्रामीण इलाकों से भी सामने आने लगे हैं. मामले की पुष्टि डीएसपी शिमला कमल वर्मा ने की (dsp shimla on Kotkhai case) है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में तिब्बतियों ने मनाया अपना 109वां स्वतंत्रता दिवस, चीन को दी ये चेतावनी

शिमला: जिला शिमला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब शरारती तत्वों का आतंक बढ़ने लगा है. पहले जहां शहरों में ही शरारती तत्वों द्वारा सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया जाता (Car Glasses broken in Kotkhai) था. वहीं, अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है.

ताजा मामला तहसील कोटखाई के ग्राम पंचायत ग्रावग के कुड़ी मोहली का है. जहां शरारती तत्वों ने लगभग 8 से 9 गाड़ियों के शीशे तोड़े हैं. रविवार सुबह जब लोग अपनी गाड़ी के पास सड़क पर आए तो उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ियों के शीशे पूरी तहत से टूटे हुए थे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी.

वहीं, कोटखाई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और (vehicles in Kotkhai shimla) मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर रही हैं. पुलिस का अंदेशा है कि यह देर रात को शीशे तोड़े गए हैं. गाड़ियों में शीशा टूटने से काफी नुकसान हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि शिमला शहर के विभिन्न नगरों में गाड़ियों के शीशे तोड़ने के मामले आ रहे थे, लेकिन अब यही मामले ग्रामीण इलाकों से भी सामने आने लगे हैं. मामले की पुष्टि डीएसपी शिमला कमल वर्मा ने की (dsp shimla on Kotkhai case) है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में तिब्बतियों ने मनाया अपना 109वां स्वतंत्रता दिवस, चीन को दी ये चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.