ETV Bharat / city

Coronavirus: लॉकडाउन के दौरान मिल्क फेडरेशन लोगों तक पहुंचाएगा दूध

हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन के चेयरमैन निहाल चंद शर्मा ने प्रदेश में सभी प्लांटों की समीक्षा की. इन प्लांटों के अधिकारियों से कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि दूध की सप्लाई में कोई कमी न रहे. सके अलावा यहां काम करने वाले कर्मचारियों को भी जरूरी निर्देशों का पालन करने के लिए भी कहा गया है.

Milk Federation will provide milk to people
Milk Federation will provide milk to people
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 4:42 PM IST

शिमलाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार आधी रात से देश भर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है. हिमाचल प्रदेश में इससे पहले ही शाम पांच बजे से प्रदेशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया था. प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा है 21 दिनों में जरूरी वस्तुओं, जिनमें राशन, दूध और दवाएं शामिल हैं, उनकी कमी नहीं होगी और राज्य सरकारें इस बात को सुनिश्चित करेंगी.

कोरोना वायरस के खतरे के कारण पैदा हुई स्थिति को देखते हुए हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन के चेयरमैन निहाल चंद शर्मा ने प्रदेश में सभी प्लांटों की समीक्षा की. इन प्लांटों के अधिकारियों से कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि दूध की सप्लाई में कोई कमी न रहे.

इस दौरान सेनिटाइजेशन और हाइजीन का ख्याल रखने के लिए भी कहा गया. निहाल चंद शर्मा ने मिल्क फेडरेशन के सभी प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां काम करने वाले सभी उपकरणों में स्वच्छता का ध्यान रखें और समय-समय पर सैनिटाइज करें. इसके अलावा यहां काम करने वाले कर्मचारियों को भी जरूरी निर्देशों का पालन करना होगा.

निहाल चंद शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि मिल्क फेडरेशन के प्लांटों में प्रवेश करने से पहले सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को पहले हाथों को सैनिटाइज करना होगा और बाहर से आए कपड़े वगैरह को भी बदलना होगा. मुंह को मास्क से ढकने और हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोने और सेनिटाइज करने के बाद ही वे मशीनों और अन्य साजो-सामान को इस्तेमाल कर पाएंगे.

इसके अलावा जिन वाहनों में दूध और अन्य उत्पादों की ढुलाई की जाएगी, उन्हें भी सैनिटाइज किया जाएगा और चालकों वगैरह को भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सुझाए गए जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा.

निहाल चंद शर्मा ने कहा, ''कोरोना वायरस के कारण हमारे सामने जो चुनौती खड़ी हुई है, वह अभूतपूर्व है. मगर इस दौरान प्रदेश के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो, इसके लिए सरकार ने पूरे इंतजाम किए हैं. दूध आवश्यक वस्तुओं में है और घर में इसके बिना काम नहीं चलता. इसलिए मिल्क फेडरेशन इसकी सुचारू आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्ध है. मिल्क फ़ेडरेशन हाइजीन का पूरा ध्यान रख रहा है ताकि जब यह दूध आम लोगों तक पहुंचे, पूरी तरह सुरक्षित हो.''

शर्मा ने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर अमल करें और आपात परिस्थिति के अलावा घर से बिल्कुल न निकलने के संकल्प पर बने रहें.

दूध व दूध से निर्मित उत्पाद के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

साथ ही दुग्ध प्रसंघ आग्नवाड़ी केन्द्रों के लिए बिस्किट, पंजीरी तथा मिल्क पाउडर की आपूर्ति भी जारी रखेगा ताकि बच्चों, गर्भवती महिलाओं, माताओं को इन आवश्यक वस्तुओं की आपुर्ति होती रहे। यदि हिमाचल के लोगों को किसी क्षेत्र में दूध तथा दूध से निर्मित उत्पाद उपलब्ध नहीं हो रहे हैं तो उस क्षेत्र के खुदरा व्यापारी दिए गए नबरों पर अपनी माँग एक दिन पहले रख सकते हैं।

  • शिमला, किन्नौर, सोलन शहर: प्रीति आर्य, 9418455394 धर्मपाल शर्मा 9418583566 चेतराम 9817065940
  • मंडी, हमीरपूर, बिलासपूर कुल्लू: राकेश पाठक 9418047034, 7018226490
  • कागड़ा, ऊना, चंबा: ब्रीज मोहन कटोच, 9418111058
  • सिरमौर, सोलन (नालागढ़, बद्दी, परवाणू), नागेश चंद्र गुप्ता 9418015200, 9418023200

ये भी पढ़ें- भारत कोविड-19 ट्रैकर : नौ की मौत, 562 संक्रमित और 40 को अस्पताल से छुट्टी

शिमलाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार आधी रात से देश भर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है. हिमाचल प्रदेश में इससे पहले ही शाम पांच बजे से प्रदेशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया था. प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा है 21 दिनों में जरूरी वस्तुओं, जिनमें राशन, दूध और दवाएं शामिल हैं, उनकी कमी नहीं होगी और राज्य सरकारें इस बात को सुनिश्चित करेंगी.

कोरोना वायरस के खतरे के कारण पैदा हुई स्थिति को देखते हुए हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन के चेयरमैन निहाल चंद शर्मा ने प्रदेश में सभी प्लांटों की समीक्षा की. इन प्लांटों के अधिकारियों से कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि दूध की सप्लाई में कोई कमी न रहे.

इस दौरान सेनिटाइजेशन और हाइजीन का ख्याल रखने के लिए भी कहा गया. निहाल चंद शर्मा ने मिल्क फेडरेशन के सभी प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां काम करने वाले सभी उपकरणों में स्वच्छता का ध्यान रखें और समय-समय पर सैनिटाइज करें. इसके अलावा यहां काम करने वाले कर्मचारियों को भी जरूरी निर्देशों का पालन करना होगा.

निहाल चंद शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि मिल्क फेडरेशन के प्लांटों में प्रवेश करने से पहले सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को पहले हाथों को सैनिटाइज करना होगा और बाहर से आए कपड़े वगैरह को भी बदलना होगा. मुंह को मास्क से ढकने और हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोने और सेनिटाइज करने के बाद ही वे मशीनों और अन्य साजो-सामान को इस्तेमाल कर पाएंगे.

इसके अलावा जिन वाहनों में दूध और अन्य उत्पादों की ढुलाई की जाएगी, उन्हें भी सैनिटाइज किया जाएगा और चालकों वगैरह को भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सुझाए गए जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा.

निहाल चंद शर्मा ने कहा, ''कोरोना वायरस के कारण हमारे सामने जो चुनौती खड़ी हुई है, वह अभूतपूर्व है. मगर इस दौरान प्रदेश के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो, इसके लिए सरकार ने पूरे इंतजाम किए हैं. दूध आवश्यक वस्तुओं में है और घर में इसके बिना काम नहीं चलता. इसलिए मिल्क फेडरेशन इसकी सुचारू आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्ध है. मिल्क फ़ेडरेशन हाइजीन का पूरा ध्यान रख रहा है ताकि जब यह दूध आम लोगों तक पहुंचे, पूरी तरह सुरक्षित हो.''

शर्मा ने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर अमल करें और आपात परिस्थिति के अलावा घर से बिल्कुल न निकलने के संकल्प पर बने रहें.

दूध व दूध से निर्मित उत्पाद के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

साथ ही दुग्ध प्रसंघ आग्नवाड़ी केन्द्रों के लिए बिस्किट, पंजीरी तथा मिल्क पाउडर की आपूर्ति भी जारी रखेगा ताकि बच्चों, गर्भवती महिलाओं, माताओं को इन आवश्यक वस्तुओं की आपुर्ति होती रहे। यदि हिमाचल के लोगों को किसी क्षेत्र में दूध तथा दूध से निर्मित उत्पाद उपलब्ध नहीं हो रहे हैं तो उस क्षेत्र के खुदरा व्यापारी दिए गए नबरों पर अपनी माँग एक दिन पहले रख सकते हैं।

  • शिमला, किन्नौर, सोलन शहर: प्रीति आर्य, 9418455394 धर्मपाल शर्मा 9418583566 चेतराम 9817065940
  • मंडी, हमीरपूर, बिलासपूर कुल्लू: राकेश पाठक 9418047034, 7018226490
  • कागड़ा, ऊना, चंबा: ब्रीज मोहन कटोच, 9418111058
  • सिरमौर, सोलन (नालागढ़, बद्दी, परवाणू), नागेश चंद्र गुप्ता 9418015200, 9418023200

ये भी पढ़ें- भारत कोविड-19 ट्रैकर : नौ की मौत, 562 संक्रमित और 40 को अस्पताल से छुट्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.