शिमला: मौसम विभाग के जारी ऑरेंज और येलो अलर्ट के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग ने शुक्रवार को बिलासपुर, मंडी, सोलन और सिरमौर के लिए ऑरेंज, जबकि अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. जिसके बाद राजधानी शिमला में सुबह जमकर बारिश हुई. दोहपर बाद फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया. इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई.
मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों मे दो दिन भारी बारिश की आशंका जताई गई है. वहीं, प्रदेश में 26 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान भूस्खलन और नदियों में जल स्तर बढ़ने की संभावना है. लोगों और पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया आज प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. शनिवार और रविवार को भी प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में भूस्खलन हो सकता है. उन्होंने कहा कि बीते एक सप्ताह से कम बारिश हुई, लेकिन आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है.
प्रदेश में 13 से 19 अगस्त के दौरान 75 फीसदी कम बादल बरसे. एक सप्ताह के दौरान 15.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई, जबकि इस अवधि में 62.5 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है. मानसून सीजन के दौरान अभी तक सामान्य से 22 फीसदी कम बादल बरसे हैं.
ये भी पढ़ें:पहाड़ों की गोद में पहुंचीं बॉलीवुड डिंपल गर्ल Preeti Zinta, हाटेश्वरी में नवाया शीश