ETV Bharat / city

हिमाचल में फिर बारिश और बर्फबारी मचा सकती है तबाही, लाहौल घाटी में टूरिस्टों की एंट्री पर बैन - किन्नौर का मौसम

हिमाचल प्रदेश के लोगों को बारिश और बर्फबारी से निजात नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में आगामी दो दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है. वहीं, बर्फबारी के खतरे के बीच लाहौल स्पीति प्रशासन में घाटी में पर्यटकों की एंट्री पर बैन लगा दिया है.

meteorological-department-issued-alert-regarding-heavy-rain-and-snowfall-in-himachal
फोटो.
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 7:55 PM IST

शिमला: पिछले कुछ दिनों पहले हिमाचल में हुई बारिश और बर्फबारी ने काफी तबाही मचाई थी. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सात लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. साथ ही कई सड़कों को नुकसान पहुंचा था. वहीं, मौसम विभाग ने एक बार प्रदेश में मौसम खराब रहने की एडवाइजरी जारी की है. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश, अंधड़ और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. पश्चिमी विक्षोभ दोबारा से सक्रिय हो रहा है. ऐसे में लाहौल स्पीति और किन्नौर में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव आ रहा है. 25 अक्टूबर तक मौसम खराब रहेगा. हिमाचल में आगामी दो दिनों के लिए सैलानियों समेत स्थानीय लोगों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है. पहाड़ी क्षेत्रों में जाने को मना किया गया है. बर्फबारी होने से सैलानी फंस सकते हैं. 17 और 18 अक्टूबर को हुई बर्फबारी के बाद भी काफी सैलानी फंस गए, जिन्हें रेस्क्यू करके सुरक्षित जगहों पर पहुंचाना पड़ा. अभी भी कई जगहों पर फंसे सैलानियों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. स्पीति घाटी के तहत काजा-ग्राम्फू मार्ग पर बातल में करीब 80 लोग भारी बारिश और बर्फबारी के कारण फंस गए हैं. जिनका रेस्क्यू किया गया.

वहीं, किन्नौर के हर्षिल से छितकुल के लम्खागा दर्रे के लिए निकले 11 ट्रैकर लापता थे, जिसमें से 9 के शव बरामद कर लिए गए है और 2 शवों की अभी भी खोज जारी है. वहीं, अब आगामी दो दिन भी लाहौल स्पीति और किन्नौर में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है. लाहौल स्पीति के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का दौर शुरू भी हो गया है. ऐसे में प्रशासन सतर्क हो गया है और अटल टनल से वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है.

उपायुक्त ने विशेष रूप से अन्‍य राज्यों से आने वाले पर्यटकों से आग्रह किया कि वे आने वाले समय में भी इस तरह के प्रतिकूल मौसम के दौरान लाहौल घाटी का रुख न करें. वहीं, मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल का कहना है कि बीते 24 घंटों में मौसम बिल्कुल साफ बना रहा. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से दो दिन मौसम खराब रहेगा.

शनिवार से ही लाहौल स्पीति के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. रविवार को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. अभी दिन में तापमान बढ़ रहा है, लेकिन प्रदेश के सभी जिलों में सुबह और शाम के समय ठंड ज्यादा बढ़ गई है. केलांग का न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री चल रहा है. वहीं, आगमी दिनों में बर्फबारी होने से तापमान में कमी आएगी.

हिमाचल में दो दिन के लिए मौसम तीखे तेवर दिखाने वाला है. विभाग की ओर से सोलन लाहौल स्पीति बिलासपुर, चंबा, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, शिमला में बारिश बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लाहौल स्पीति, किन्नौर, चम्बा के ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी जबकि अन्य क्षेत्रों में अंधड़ के साथ तेज बारिश की संभावना है. लाहौल स्पीति में बर्फबारी को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है और इस दौरान सफर न करने का अग्राह किया गया है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी ने भारी तबाही मचाई थी. पूरे प्रदेश भर में 37 सड़कें बंद हुई थीं. लाहौल-स्पीति के लोसर में करीब छह इंच, कोकसर व दारचा में तीन-तीन इंच बर्फबारी हुई थी, जबकि कुंजुम दर्रे और बारालाचा दर्रे पर दो फुट से अधिक बर्फबारी हुई. प्रदेश में खराब मौसम और बर्फबारी की वजह से सात लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें: आनंद शर्मा को हिमाचल से कोई लगाव नहीं, बयानबाजी ना ही करें तो बेहतर: सीएम

शिमला: पिछले कुछ दिनों पहले हिमाचल में हुई बारिश और बर्फबारी ने काफी तबाही मचाई थी. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सात लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. साथ ही कई सड़कों को नुकसान पहुंचा था. वहीं, मौसम विभाग ने एक बार प्रदेश में मौसम खराब रहने की एडवाइजरी जारी की है. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश, अंधड़ और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. पश्चिमी विक्षोभ दोबारा से सक्रिय हो रहा है. ऐसे में लाहौल स्पीति और किन्नौर में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव आ रहा है. 25 अक्टूबर तक मौसम खराब रहेगा. हिमाचल में आगामी दो दिनों के लिए सैलानियों समेत स्थानीय लोगों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है. पहाड़ी क्षेत्रों में जाने को मना किया गया है. बर्फबारी होने से सैलानी फंस सकते हैं. 17 और 18 अक्टूबर को हुई बर्फबारी के बाद भी काफी सैलानी फंस गए, जिन्हें रेस्क्यू करके सुरक्षित जगहों पर पहुंचाना पड़ा. अभी भी कई जगहों पर फंसे सैलानियों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. स्पीति घाटी के तहत काजा-ग्राम्फू मार्ग पर बातल में करीब 80 लोग भारी बारिश और बर्फबारी के कारण फंस गए हैं. जिनका रेस्क्यू किया गया.

वहीं, किन्नौर के हर्षिल से छितकुल के लम्खागा दर्रे के लिए निकले 11 ट्रैकर लापता थे, जिसमें से 9 के शव बरामद कर लिए गए है और 2 शवों की अभी भी खोज जारी है. वहीं, अब आगामी दो दिन भी लाहौल स्पीति और किन्नौर में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है. लाहौल स्पीति के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का दौर शुरू भी हो गया है. ऐसे में प्रशासन सतर्क हो गया है और अटल टनल से वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है.

उपायुक्त ने विशेष रूप से अन्‍य राज्यों से आने वाले पर्यटकों से आग्रह किया कि वे आने वाले समय में भी इस तरह के प्रतिकूल मौसम के दौरान लाहौल घाटी का रुख न करें. वहीं, मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल का कहना है कि बीते 24 घंटों में मौसम बिल्कुल साफ बना रहा. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से दो दिन मौसम खराब रहेगा.

शनिवार से ही लाहौल स्पीति के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. रविवार को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. अभी दिन में तापमान बढ़ रहा है, लेकिन प्रदेश के सभी जिलों में सुबह और शाम के समय ठंड ज्यादा बढ़ गई है. केलांग का न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री चल रहा है. वहीं, आगमी दिनों में बर्फबारी होने से तापमान में कमी आएगी.

हिमाचल में दो दिन के लिए मौसम तीखे तेवर दिखाने वाला है. विभाग की ओर से सोलन लाहौल स्पीति बिलासपुर, चंबा, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, शिमला में बारिश बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लाहौल स्पीति, किन्नौर, चम्बा के ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी जबकि अन्य क्षेत्रों में अंधड़ के साथ तेज बारिश की संभावना है. लाहौल स्पीति में बर्फबारी को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है और इस दौरान सफर न करने का अग्राह किया गया है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी ने भारी तबाही मचाई थी. पूरे प्रदेश भर में 37 सड़कें बंद हुई थीं. लाहौल-स्पीति के लोसर में करीब छह इंच, कोकसर व दारचा में तीन-तीन इंच बर्फबारी हुई थी, जबकि कुंजुम दर्रे और बारालाचा दर्रे पर दो फुट से अधिक बर्फबारी हुई. प्रदेश में खराब मौसम और बर्फबारी की वजह से सात लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें: आनंद शर्मा को हिमाचल से कोई लगाव नहीं, बयानबाजी ना ही करें तो बेहतर: सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.