रामपुर बुशहर : निरमंड की आराध्या देवी माता अंबिका की छड़ी यात्रा श्रीखंड महादेव के दर्शन के लिए 9 जुलाई को निकलेगी. श्रीखंड छड़ी यात्रा सेवा समिति के अध्यक्ष केशव शर्मा ने बताया कि छड़ी यात्रा की तैयारियों को लेकर निरमंड में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया.उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्णयानुसार कोरोना महामारी के कारण 2 वर्षों बाद इस वर्ष उत्तर भारत की सबसे रोमांचक यात्रा श्रीखंड महादेव आयोजित की जा रही है.
13 जुलाई को करेंगे श्रीखंड महादेव के दर्शन: निरमंड के जूना अखाड़े से हर वर्ष रवाना होने वाली अंबिका माता की छड़ी 9 जुलाई को जयकारों के साथ रवाना होगी और 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन श्रीखंड महादेव के दर्शन करेगी.उन्होंने बताया कि छड़ी यात्रा के दौरान छड़ी के रवाना होने से लेकर वापस पहुंचने तक निरमंड में यात्रियों के ठहरने और लंगर की व्यवस्था रहेगी. वहीं, छड़ी के वापस पहुंचने पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा.इस छड़ी यात्रा का पूरा प्रबंध निरमंड के जूना अखाड़े स्थित श्रीखंड छड़ी यात्रा सेवा समिति करेगी.