ETV Bharat / city

शिमला को मिलेगा साफ पानी, रिज मैदान पर बने पानी के टैंक की हुई सफाई - shimla news

गर्मियों से पहले शहर में जल प्रबंधन निगम ने पानी के टैंकों की सफाई का अभियान शुरू कर दिया है. राजधानी शिमला के रिज मैदान में अग्रेंजो के समय बने 110 साल पुराने पानी के टैंक की जल निगम ने शनिवार को सफाई करवाई.

MC cleans water tank on Shimla Ridge
गर्मियों से पहले रिज मैदान में पानी के टैंक की सफाई
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 7:41 PM IST

शिमलाः गर्मियों से पहले शहर में जल प्रबंधन निगम ने पानी के टैंकों की सफाई का अभियान शुरू कर दिया है. राजधानी शिमला के रिज मैदान पर अग्रेंजो के समय बने 110 साल पुराने पानी के टैंक की जल निगम ने शनिवार को सफाई करवाई.

करीब 5 घंटे तक चले इस सफाई अभियान में निगम के 30 कर्मियों ने 10 चैंबरों की सफाई की. नगर निगम की महापौर और उप महापौर ने भी टैंक के भीतर जा कर सफाई और टैंक की स्थिति का जायजा लिया. बता दें कि शिमला में साल 2017 में पीलिया फैला था. इसके बाद अब हर 6 माह में शहर के सभी टैंकों की सफाई की जाती है. ताकि शहर में किसी तरह की बीमारी फैलने का खतरा न हो.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, शहर के अन्य इलाकों में भी टैंकों की सफाई का अभियान जल निगम शुरू करने जा रहा है. नगर निगम के उप महापौर शेलेन्द्र चौहान ने कहा कि निगम की ओर से हर 6 माह बाद पानी के टैंकों की सफाई की जाती है. शनिवार को रिज पर बने टैंक की सफाई की गई. उन्होंने कहा कि इस टैंक की स्तिथि काफी अच्छी है और इसमें किसी खतरे की कोई बात नही है. उधर जल निगम के एसडीओ मेहबूब शेख ने कहा कि शहर के सभी टैंकों की सफाई करवाई जा रही है.

बता दें कि ब्रिटिशकाल में इस पानी के टैंक का निर्माण किया गया था. इस टैंक में 10 चैंबर बने हुए है. इस टैंक में 5 एमएलडी यानी पचास लाख लीटर पानी स्टोर किया जाता है. इस टैंक से माल रोड, लोअर बाजार, रामबाज़ार, अन्नाडेल, लक्कड़ बाजार, बस स्टैंड सहित कोर एरिया में पानी की सप्लाई की जाती है.

ये भी पढ़ेःमणिपुर में तैनात सैनिक संतोष कुमार की हार्ट अटैक से मौत, पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

शिमलाः गर्मियों से पहले शहर में जल प्रबंधन निगम ने पानी के टैंकों की सफाई का अभियान शुरू कर दिया है. राजधानी शिमला के रिज मैदान पर अग्रेंजो के समय बने 110 साल पुराने पानी के टैंक की जल निगम ने शनिवार को सफाई करवाई.

करीब 5 घंटे तक चले इस सफाई अभियान में निगम के 30 कर्मियों ने 10 चैंबरों की सफाई की. नगर निगम की महापौर और उप महापौर ने भी टैंक के भीतर जा कर सफाई और टैंक की स्थिति का जायजा लिया. बता दें कि शिमला में साल 2017 में पीलिया फैला था. इसके बाद अब हर 6 माह में शहर के सभी टैंकों की सफाई की जाती है. ताकि शहर में किसी तरह की बीमारी फैलने का खतरा न हो.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, शहर के अन्य इलाकों में भी टैंकों की सफाई का अभियान जल निगम शुरू करने जा रहा है. नगर निगम के उप महापौर शेलेन्द्र चौहान ने कहा कि निगम की ओर से हर 6 माह बाद पानी के टैंकों की सफाई की जाती है. शनिवार को रिज पर बने टैंक की सफाई की गई. उन्होंने कहा कि इस टैंक की स्तिथि काफी अच्छी है और इसमें किसी खतरे की कोई बात नही है. उधर जल निगम के एसडीओ मेहबूब शेख ने कहा कि शहर के सभी टैंकों की सफाई करवाई जा रही है.

बता दें कि ब्रिटिशकाल में इस पानी के टैंक का निर्माण किया गया था. इस टैंक में 10 चैंबर बने हुए है. इस टैंक में 5 एमएलडी यानी पचास लाख लीटर पानी स्टोर किया जाता है. इस टैंक से माल रोड, लोअर बाजार, रामबाज़ार, अन्नाडेल, लक्कड़ बाजार, बस स्टैंड सहित कोर एरिया में पानी की सप्लाई की जाती है.

ये भी पढ़ेःमणिपुर में तैनात सैनिक संतोष कुमार की हार्ट अटैक से मौत, पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.