ETV Bharat / city

भारी भरकम बिलों से परेशान लोग, पानी का वितरण MC को सौंपने की मांग - सत्या कौंडल

पानी के वितरण का नियंत्रण फिर से नगर निगम को देने के लिए महापौर सत्या कौंडल ने सरकार को पत्र लिखा है. इस पत्र में जल प्रबंधन निगम से पानी वितरण का कार्य वापिस लेकर नगर निगम को देने का आग्रह किया गया है.

satya koundal
सत्या कौंडल
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 11:13 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में पानी के भारी भरकम बिलों से शहर की जनता परेशान है. लोग अब दोबारा पानी के वितरण का काम नगर निगम को सौंपने की मांग कर रहे है.

वहीं, पानी के वितरण का नियंत्रण फिर से नगर निगम को देने के लिए महापौर सत्या कौंडल ने सरकार को पत्र लिखा है. इस पत्र में जल प्रबंधन निगम से पानी वितरण का कार्य वापिस लेकर नगर निगम को देने का आग्रह किया गया है. महापौर ने सरकार से मांग उठाते हुए कहा कि जल निगम पानी का वितरण कर रहा है. जल निगम की कार्यप्रणाली से लोग परेशान हैं.

वीडियो रिपोर्ट

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शहर में लोग पानी के बिलों की वजह से परेशान हैं. लोग निगम में ही अपनी शिकायते लेकर आ रहे हैं. इन शिकायतों को देखते हुए मुख्यसचिव और शिक्षा मंत्री से शहर में पानी का कार्य निगम को देने के लिए आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि बीओडी की बैठक में भी इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया था.

इस बैठक में मुख्य सचिव ने शिमला में पानी के प्रौजेक्ट पर वर्ल्ड बैंक की फंडिंग के लिए कंपनी का होना जरूरी बताया था. जिसकी वजह से जल प्रबंधन निगम को पानी की कमान सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि दोबारा इस मामले को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा.

बता दें शिमला में दो सालों से शहर में पानी के वितरण का जिम्मा जल प्रबधंन निगम को सौंपा गया है. शहर में पानी के बिल और पानी देने का कार्य जल निगम ही देख रहा है. जल निगम पर नगर निगम का भी कोई नियंत्रण नहीं है, जिसकी वजह से नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है.

ये भी पढ़ें: CAA के विरोध में DYFI, धरना प्रदर्शन कर जताया रोष

शिमला: राजधानी शिमला में पानी के भारी भरकम बिलों से शहर की जनता परेशान है. लोग अब दोबारा पानी के वितरण का काम नगर निगम को सौंपने की मांग कर रहे है.

वहीं, पानी के वितरण का नियंत्रण फिर से नगर निगम को देने के लिए महापौर सत्या कौंडल ने सरकार को पत्र लिखा है. इस पत्र में जल प्रबंधन निगम से पानी वितरण का कार्य वापिस लेकर नगर निगम को देने का आग्रह किया गया है. महापौर ने सरकार से मांग उठाते हुए कहा कि जल निगम पानी का वितरण कर रहा है. जल निगम की कार्यप्रणाली से लोग परेशान हैं.

वीडियो रिपोर्ट

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शहर में लोग पानी के बिलों की वजह से परेशान हैं. लोग निगम में ही अपनी शिकायते लेकर आ रहे हैं. इन शिकायतों को देखते हुए मुख्यसचिव और शिक्षा मंत्री से शहर में पानी का कार्य निगम को देने के लिए आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि बीओडी की बैठक में भी इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया था.

इस बैठक में मुख्य सचिव ने शिमला में पानी के प्रौजेक्ट पर वर्ल्ड बैंक की फंडिंग के लिए कंपनी का होना जरूरी बताया था. जिसकी वजह से जल प्रबंधन निगम को पानी की कमान सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि दोबारा इस मामले को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा.

बता दें शिमला में दो सालों से शहर में पानी के वितरण का जिम्मा जल प्रबधंन निगम को सौंपा गया है. शहर में पानी के बिल और पानी देने का कार्य जल निगम ही देख रहा है. जल निगम पर नगर निगम का भी कोई नियंत्रण नहीं है, जिसकी वजह से नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है.

ये भी पढ़ें: CAA के विरोध में DYFI, धरना प्रदर्शन कर जताया रोष

Intro:राजधानी शिमला में पानी के भारी भरकम बिलो से शहर की जनता परेशान है । लोग अब दोबारा पानी के वितरण का काम नगर निगम को सौंपने की मांग कर रहे है। वही पानी के वितरण का नियंत्रण फिर से नगर निगम को देने के लिए महापौर सत्या कौंडल ने सरकार को पत्र लिखा है। जिसमे जल प्रबधन निगम से पानी वितरण का कार्य वापिस लेकर नगर निगम को देने का आग्रह किया है। महापौर ने सरकार से मांग उठाई है कि जल निगम के पास पानी के वितरण जाने से लोग परेशान है । लोग भी पानी को लेकर शिकायते लेकर नगर निगम में ही आ रहे है ऐसे में दोबारा से पानी का वितरण निगम को सौंपा जाए।


Body:नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शहर में लोग पानी के बिलो की वजह से परेशान है। लोग निगम में ही अपनी शिकायते लेकर आ रहे है । इसको देखते हुए मुख्यसचिव ओर शिक्षा मंत्री से शहर में पानी का कार्य निगम को देने के लिए आग्रह किया है इसको लेकर पत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा कि बीओडी की बैठक में भी इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया था। जिसमे मुख्य सचिव ने वार्ड बैंक की फंडिंग के लिए कंपनी का होना जरूरी है जिसकी वजह से जल प्रबधन निगम को पानी की कमान सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि दोबारा इस मामले को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।


Conclusion:बता दे शिमला में दो सालों से शहर में पानी के वितरण का जिम्मा जल प्रबधंन निगम को सौंपा गया है। शहर में पानी के बिल ओर पानी देने का कार्य जल निगम ही देख रहा है । जल निगम पर नगर निगम का भी कोई नियंत्रण नही है। ऐसे में जल निगम पर कोई कार्यवाई भी नगर निगम नही कर पा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.