शिमला: ऑल इंडिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 7 से 11 फरवरी तक होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 50 मास्टर्स एथलीट भाग लेंगे, जिसमें 35 साल से ऊपर के एथलीट ही भाग लेंगे.
प्रतियोगिता को लेकर मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय बैठक सोमवार को हिम शिक्षा व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शोघी में की गई. बैठक में राज्य स्तर पर सदस्यता बढ़ाने के साथ ही चंडीगढ़ के पंचकूला में ऑल इंडिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने पर भी चर्चा की गई.
चैंपियनशिप को लेकर प्रदेश के जिलों में एसोसिएशन ने ट्रायल करवाए गए और चुने गए एथलीटों की लिस्ट तैयार की गई. इसके साथ ही प्रदेश के मास्टर्स एथलीटों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर भी चर्चा की गई. मास्टर्स एथेलेटिक्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष रमेश वालिया ने कहा कि सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे और 35 साल की उम्र से अधिक शिक्षक खिलाड़ियों को खेल गतिविधियों में लगातार जुड़े रहने की पहल की जा रही है.
रमेश वालिया ने कहा कि सभी सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया है कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ युवा खिलाड़ियों तक पहुंचे और काबिल खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जाए साथ ही उन्होंने सरकार से स्पोर्ट्स संघ के प्रयासों पर सकारात्मक दृष्टि रखने का आग्रह भी किया और खिलाड़ियों को टीए डीए देने की मांग की.
ये भी पढ़ें: यहां समय बताने के लिए कभी चलती थी तोप! आवाज सुनकर लोग निपटाते थे अपना काम