ETV Bharat / city

SHIMLA: चियोग बाजार में भीषण अग्निकांड, 14 दुकानें जलकर राख, करोड़ों का नुकसान - Cheog Bazaar of Theog Shimla

ठियोग उपमंडल के चियोग बाजार बीते रात भीषण अग्निकांड (Fire in Cheog Bazaar of Theog) हुआ है. इस अग्निकांड में 14 दुकानें जलकर राख हो गई है. जिससे करोड़ों रुपये की सम्मपत्ति के नुकसान का अनुमान है. पढ़ें पूरी खबर...

Fire in Cheog Bazaar of Theog
Fire in Cheog Bazaar of Theog
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 8:35 AM IST

Updated : Jun 26, 2022, 2:16 PM IST

शिमला: ठियोग उपमंडल के चियोग बाजार बीते रात भीषण अग्निकांड (Fire in Cheog Bazaar of Theog) हुआ है. इस अग्निकांड में 14 दुकानें जलकर राख हो गई है. जिससे 5 करोड़ रुपये की सम्मपत्ति के नुकसान का अनुमान है. दमकल कर्मियों को भी आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और रात एक बजे पूरी तरह पर काबू पाया गया. आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है. वहीं, पुलिस लोगों से पूछताछ करके आग के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार आग बुझाने के लिए दमकल वाहन मौके पर देरी से पहुंचे. इससे आग और भयानक हो गई और कई दुकानों आग की चपेट में आ गई. बताया जा रहा है कि ये आग तक लगी जब सभी दुकानदार दुकानें बंद कर अपने घर जा चुके थे. जिसके चलते लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं चला. जिस वजह से अधिकांश लोग दुकानों से अपना सामान भी नहीं निकाल पाए. जब लोगों को इसकी सूचना मिली तो लोग अपने वाहनों में पानी ढोकर आग बुझाने में लग गए. लेकिन चियोग बाजार और आसपास के क्षेत्र में पानी की किल्लत के चलते वे आग पर काबू नहीं कर पाए.

चियोग बाजार में भीषण अग्निकांड
चियोग बाजार में भीषण अग्निकांड.

जब तक ठियोग से पहला दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, तब तक 5 के करीब दुकानें जलकर राख हो गई थी. लेकिन कुछ ही देर बाद पहली गाड़ी का पानी खत्म होने के चलते आग बुझाने में और देरी हुई. बाद में शिमला से दूसरा अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा और तब जाकर कहीं आग बुझाने का काम शुरू हुआ. इसके बाद तीन और गाड़ी चियोग बाजार पहुंची और रात एक बजे तक 8 से 10 अग्निशमन वाहनों की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पाया गया.

चियोग बाजार में भीषण अग्निकांड
चियोग बाजार में भीषण अग्निकांड.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ठियोग से पहला दमकल वाहन डेढ़ से दो घंटे देरी से मौके पर पहुंचा था. जबकि ठियोग से चियोग बाजार की दूरी 12 किलोमीटर की है और एनएच-5 शिमला-किन्नौर पर फागू से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. फिर भी दमकल वाहन के देरी से पहुंचने पर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि अगर समय रहते दमकल वाहन मौके पर पहुंच जात, तो ज्यादा नुकसान नहीं होता. अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रात को चियोग बजार में आगजनी की सूचना मिली थी, जिसके बाद अग्निशमन वाहन मौके पर भेजे गए. उन्होंने कहा कि रात करीब 1 बजे आग को पूरी तरह बुझा लिया (Fire incident in shimla) गया था.

चियोग बाजार में भीषण अग्निकांड
चियोग बाजार में भीषण अग्निकांड.

शिमला: ठियोग उपमंडल के चियोग बाजार बीते रात भीषण अग्निकांड (Fire in Cheog Bazaar of Theog) हुआ है. इस अग्निकांड में 14 दुकानें जलकर राख हो गई है. जिससे 5 करोड़ रुपये की सम्मपत्ति के नुकसान का अनुमान है. दमकल कर्मियों को भी आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और रात एक बजे पूरी तरह पर काबू पाया गया. आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है. वहीं, पुलिस लोगों से पूछताछ करके आग के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार आग बुझाने के लिए दमकल वाहन मौके पर देरी से पहुंचे. इससे आग और भयानक हो गई और कई दुकानों आग की चपेट में आ गई. बताया जा रहा है कि ये आग तक लगी जब सभी दुकानदार दुकानें बंद कर अपने घर जा चुके थे. जिसके चलते लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं चला. जिस वजह से अधिकांश लोग दुकानों से अपना सामान भी नहीं निकाल पाए. जब लोगों को इसकी सूचना मिली तो लोग अपने वाहनों में पानी ढोकर आग बुझाने में लग गए. लेकिन चियोग बाजार और आसपास के क्षेत्र में पानी की किल्लत के चलते वे आग पर काबू नहीं कर पाए.

चियोग बाजार में भीषण अग्निकांड
चियोग बाजार में भीषण अग्निकांड.

जब तक ठियोग से पहला दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, तब तक 5 के करीब दुकानें जलकर राख हो गई थी. लेकिन कुछ ही देर बाद पहली गाड़ी का पानी खत्म होने के चलते आग बुझाने में और देरी हुई. बाद में शिमला से दूसरा अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा और तब जाकर कहीं आग बुझाने का काम शुरू हुआ. इसके बाद तीन और गाड़ी चियोग बाजार पहुंची और रात एक बजे तक 8 से 10 अग्निशमन वाहनों की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पाया गया.

चियोग बाजार में भीषण अग्निकांड
चियोग बाजार में भीषण अग्निकांड.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ठियोग से पहला दमकल वाहन डेढ़ से दो घंटे देरी से मौके पर पहुंचा था. जबकि ठियोग से चियोग बाजार की दूरी 12 किलोमीटर की है और एनएच-5 शिमला-किन्नौर पर फागू से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. फिर भी दमकल वाहन के देरी से पहुंचने पर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि अगर समय रहते दमकल वाहन मौके पर पहुंच जात, तो ज्यादा नुकसान नहीं होता. अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रात को चियोग बजार में आगजनी की सूचना मिली थी, जिसके बाद अग्निशमन वाहन मौके पर भेजे गए. उन्होंने कहा कि रात करीब 1 बजे आग को पूरी तरह बुझा लिया (Fire incident in shimla) गया था.

चियोग बाजार में भीषण अग्निकांड
चियोग बाजार में भीषण अग्निकांड.
Last Updated : Jun 26, 2022, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.