किन्नौर: जनजातिय जिला किन्नौर के कल्पा के ग्रामीणों ने रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क बांटने का अभियान छेड़ दिया है. इसकी शुरुआत किन्नौर के लौह पुरुष व देश में अपनी ख्याति पाने वाले मास्टर श्याम सरन नेगी को ग्रामीणों ने मास्क पहनाकर इस अभियान की आज से शुरुआत कर दी है.
इन दिनों पूरे देश प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर हर पंचायत व संस्थाए अपने-अपने स्तर पर संक्रमण के खतरे से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है. इसी तरह किन्नौर के कल्पा पंचायत के लोगों ने भी अब अपने क्षेत्र को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पूरे ग्रामीणों को घर घर जाकर मास्क देने के साथ इसके बारे में जागरूक करने का अभियान छेड़ा है.
बता दें कि कल्पा पंचायत के लोगों ने अपने गांव में बाहरी क्षेत्र के लोगों पर फिलहाल प्रतिबंध लगा है. साथ ही अपने ग्रामीणों को भी बेवजह घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है. पंचायत के कुछ ग्रामीण इन दिनों लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर सम्भव तरीके बता रहे है.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 21 लाख का अंशदान दिया