शिमला: जिला शिमला की चाैपाल तहसील के नेरवा में एक व्यक्ति की अपने घर की छत से गिरने के चलते माैत (Man fell from the roof in Nerwa) हाे गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार सुबह करीब पांच बजे नेरवा के डियांडली गांव में एक व्यक्ति अपने घर की छत पर किसी काम से गया था, इस दाैरान उसका अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह अपने दाे मंजिला मकान से नीचे गिर गया.
परिवार के लाेगाें ने जैसे ही उसे देखा वे उसे तुरंत नेरवा अस्पताल ले गए, लेकिन उसने रास्ते में ही दम ताेड़ दिया. अस्पताल में डाॅक्टराें ने उसे ब्रॉड डेड घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सुरेश तंगडाईक (46) पुत्र संताेष तंगडाईक गांव डियांडली, पीओ और तहसील नेरवा के ताैर पर हुई है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि व्यक्ति के छत से गिरने के कारण क्या रहे हैं. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.
वहीं, डीएसपी चाैपाल राजकुमार का कहना है कि एक व्यक्ति की छत से गिरने से माैत की सूचना मिलने पर पुलिस के जवान माैके पर गए. यहां पता लगा कि उक्त व्यक्ति की अपने घर की छत से गिरने के चलते माैत हुई है. फिर भी पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. शव पाेस्टमार्टम के लिए नेरवा अस्पताल में रखा है. इसके बाद इसे परिजनाें काे साैंप दिया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से मृतक के परिवाराें काे फाैरी राहत के ताैर पर 10 हजार रुपए दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: जोगिंदर नगर में पैरापिट के रिफ्लेक्टर से फंदा लगाकर प्रवासी मजदूर ने की आत्महत्या