शिमला: सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की. इस दौरान महेंद्र सिंह ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री से जल जीवन मिशन के तहत हिमाचल प्रदेश के लिए धनराशि जारी करने का आग्रह किया.
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि हिमाचल प्रदेश ने जल जीवन मिशन को युद्ध स्तर पर कार्यान्वित किया है. हिमाचल देश भर में ऐसा पहला राज्य है, जिसने भारत सरकार द्वारा इस मिशन के तहत जारी पूर्ण धनराशि का उपयोग कर लिया है.
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से प्रदेश को 550 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन निधि जारी करने के लिए आग्रह किया. इस मौके पर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर.एन. बत्ता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: गग्गल एयरपोर्ट पर बोले शांता कुमार, 'महत्वपूर्ण विषय को राजनीति में उलझाने की कोशिश न करें'