शिमला: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कोरोना वायरस के नए आंकड़े जारी किए हैं, जिसके मुताबिक देश में 471 मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक कोरोना वायरस से देश में 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हिमाचल सहित कई राज्यों में लॉकडाउन है. हिमाचल में लॉकडाउन की घोषणा के बाद पुलिस मुस्तैद दिख रही है. राजधानी शिमला के संजौली और ढली में पुलिस ने नाका डालकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बिना जरूरी काम के घरों से बाहर न निकलें.
शिमला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रही है. अगर इस समय एहतियात नहीं बरता गया तो कोरोना से लड़ना मुश्किल हो जाएगा. एएसपी प्रवीर ठाकुर ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: चंबा के ग्रामीण इलाकों में भी दिखा लॉक डाउन का असर, घरों में दुबके रहे लोग