ETV Bharat / city

जज्बे को सलाम! 10 घंटे पैदल चलकर स्थानीय युवकों ने सिस्सू की पहाड़ी में फंसे पर्यटक को बचाया - Himachal Latest News

सिस्सू के स्थानीय युवाओं ने भारी बर्फबारी के बीच पहाड़ी पर फंसे एक पर्यटक को रात के समय सुरक्षित रेस्क्यू किया और वापिस उसे सिस्सू गांव पहुंचाया. पर्यटक को खोजने में स्थानीय युवकों को करीब 10 घंटे लगे. वहीं, तकनीकी शिक्षा डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने युवाओं के हौसले को सलाम किया है.

भारी बर्फबारी
सिस्सू
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 6:27 PM IST

लाहौल स्पीति: जिला के सिस्सू में अलियास झील के पास पहाड़ी पर फंसे गाजियाबाद के पर्यटक सलिल बलियान को स्थानीय युवकों ने सुरक्षित रेस्क्यू किया है. तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने युवाओं के हौसले को सलाम किया है.

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद का रहने वाला पर्यटक सलिल बलियान सुबह अलियास झील की तरफ घूमने गया था. इस दौरान यहां बहुत ज्यादा बर्फ पड़ने लगी, जिसके बाद वह रास्ता भटक गया और वापिस नहीं आ पाया. हालांकि पर्यटक ने स्थानीय युवकों को वीडियो कॉल के माध्यम से अपने पहाड़ी पर फंसे होने के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद सिस्सू पंचायत के युवाओं ने तुरंत प्रभाव से एक टीम का गठन किया और रात को ही 3 फीट बर्फ में 10 घंटे पैदल चलकर सलिल को रेस्क्यू किया.

वहीं, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि स्थानीय युवक विजय शाशनी गोम्पाथांग, संजीव रोपसंग, सनी रोपसांग, राजीव खांगसर प्रधान ग्राम पंचायत सिस्सू, संदीप चिलथांग उप प्रधान सिस्सू, जीतू कटोच सिस्सू, शुभम केवाग, संजय छोकोर ने रास्ता भूले पर्यटक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा कर मानवता का बेमिसाल जज्बा समाज के लिए कायम किया है.

ये भी पढ़ें : एसडीएम ने किया सड़क मार्ग का निरीक्षण, स्पीती के सुमदो में फंसे पर्यटकों को भेजा किन्नौर

लाहौल स्पीति: जिला के सिस्सू में अलियास झील के पास पहाड़ी पर फंसे गाजियाबाद के पर्यटक सलिल बलियान को स्थानीय युवकों ने सुरक्षित रेस्क्यू किया है. तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने युवाओं के हौसले को सलाम किया है.

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद का रहने वाला पर्यटक सलिल बलियान सुबह अलियास झील की तरफ घूमने गया था. इस दौरान यहां बहुत ज्यादा बर्फ पड़ने लगी, जिसके बाद वह रास्ता भटक गया और वापिस नहीं आ पाया. हालांकि पर्यटक ने स्थानीय युवकों को वीडियो कॉल के माध्यम से अपने पहाड़ी पर फंसे होने के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद सिस्सू पंचायत के युवाओं ने तुरंत प्रभाव से एक टीम का गठन किया और रात को ही 3 फीट बर्फ में 10 घंटे पैदल चलकर सलिल को रेस्क्यू किया.

वहीं, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि स्थानीय युवक विजय शाशनी गोम्पाथांग, संजीव रोपसंग, सनी रोपसांग, राजीव खांगसर प्रधान ग्राम पंचायत सिस्सू, संदीप चिलथांग उप प्रधान सिस्सू, जीतू कटोच सिस्सू, शुभम केवाग, संजय छोकोर ने रास्ता भूले पर्यटक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा कर मानवता का बेमिसाल जज्बा समाज के लिए कायम किया है.

ये भी पढ़ें : एसडीएम ने किया सड़क मार्ग का निरीक्षण, स्पीती के सुमदो में फंसे पर्यटकों को भेजा किन्नौर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.