सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित.
बजट सत्र का 10वां दिन, पल-पल का अपडेट LIVE - सीएम जयराम ठाकुर
14:54 March 10
भोजन अवकाश के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू.
13:15 March 10
12:20 March 10
विधायक पवन काजल ने पूछा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन पात्रता हेतु आय सीमा को 3500 से बढ़ाने का विचार है क्या. उन्होंने कहा कि अधिकारियों का रवैया ठीक नहीं होता.
इसका जवाब देते हुए सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि बहुत सी योजनाएं ऐसी हैं, जिनमें 3500 अधिकतम सीमा रखी गई है.
हर योजना को भारी संख्या में धन आवंटित किया गया है.
प्रश्नकाल समाप्त.
11:56 March 10
हीरालाल का प्रश्न: करसोग विधानसभा के खील और लालग स्कूल के भवन निर्माण का क्या स्टेटस है. इस पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि जितना धन काम पूरा करने के लिए चाहिए, वह उपलब्ध करवाया जाएगा.
जोगिन्दरनगर से विधायक प्रकाश राणा ने प्रश्न पूछा की वृत में कानूनगो और पटवारी के कितने पद खाली हैं.
2023 तक 1195 पद खाली हो जाएंगे.
महेंद्र सिंह से कहा कि जैसे ही नए भर्ती पटवारियों की ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी पूरे प्रदेश में पद भरे जाएंगे. जोगिंद्र नगर में 27 पद पटवारी के खाली हैं.
11:42 March 10
माकपा विधायक राकेश सिंघा ने आंगनवाड़ी केंद्रों में नई शिक्षा नीति के बाद प्री प्राइमरी क्लास को लेकर सूचना मांगी. जवाब से संतुष्ट न होने पर राकेश सिंघा तैश में आए और कहा कि ये कैसी कैबिनेट है कि अपने ही विभाग का पता नहीं है. इस पर सदन में तल्खी पैदा हो गई. बाद में सिंघा ने अपने तीखे शब्दों के लिए मंत्री सरवीण चौधरी से माफी मांग ली.
11:20 March 10
सदन की कार्यवाही शुरू.
प्रश्नकाल आरंभ.
कोरोना काल मे आंगनवाड़ी वर्कर व सहायिका की ड्यूटी लगाने को लेकर रमेश धवाला ने किया सवाल.
सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री ने दिया जवाब.
आशा कुमारी ने किया उच्च शिक्षा विभाग में लाइब्रेरियन व सहायक लायब्रेरियन के पदों से जुड़ा सवाल किया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि R&P रूल बन रहे हैं.
मोहन लाल ब्राक्टा ने रोहड़ू में 3 साल में बिजली बोर्ड के तहत लगाए गए ट्रांसफार्मर की सूचना मांगी। मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि 3 साल में 73 नए ट्रांसफॉर्मर लगाए गए।
विक्रमादित्य ने शोघी में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की संख्या की सूची मांगी. JE का पद काफी समय से खाली है. मामूली बर्फ में भी 4 दिन बिजली गुल रही. मंत्री ने कहा कि 7 पद मंजूर है और 6 खाली हैं.
JE की भर्ती की है पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगाया है। जैसे ही स्टे हटेगा, नियुक्ति कर दी जाएगी. जहां तक 4 दिन बिजली गुल होने का सवाल है 57 तारें टूटी बर्फबारी के दौरान.
09:35 March 10
बजट सत्र का 10वां दिन
आज बजट सत्र का 10वां दिन है.
14:54 March 10
भोजन अवकाश के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू.
13:15 March 10
सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित.
12:20 March 10
विधायक पवन काजल ने पूछा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन पात्रता हेतु आय सीमा को 3500 से बढ़ाने का विचार है क्या. उन्होंने कहा कि अधिकारियों का रवैया ठीक नहीं होता.
इसका जवाब देते हुए सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि बहुत सी योजनाएं ऐसी हैं, जिनमें 3500 अधिकतम सीमा रखी गई है.
हर योजना को भारी संख्या में धन आवंटित किया गया है.
प्रश्नकाल समाप्त.
11:56 March 10
हीरालाल का प्रश्न: करसोग विधानसभा के खील और लालग स्कूल के भवन निर्माण का क्या स्टेटस है. इस पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि जितना धन काम पूरा करने के लिए चाहिए, वह उपलब्ध करवाया जाएगा.
जोगिन्दरनगर से विधायक प्रकाश राणा ने प्रश्न पूछा की वृत में कानूनगो और पटवारी के कितने पद खाली हैं.
2023 तक 1195 पद खाली हो जाएंगे.
महेंद्र सिंह से कहा कि जैसे ही नए भर्ती पटवारियों की ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी पूरे प्रदेश में पद भरे जाएंगे. जोगिंद्र नगर में 27 पद पटवारी के खाली हैं.
11:42 March 10
माकपा विधायक राकेश सिंघा ने आंगनवाड़ी केंद्रों में नई शिक्षा नीति के बाद प्री प्राइमरी क्लास को लेकर सूचना मांगी. जवाब से संतुष्ट न होने पर राकेश सिंघा तैश में आए और कहा कि ये कैसी कैबिनेट है कि अपने ही विभाग का पता नहीं है. इस पर सदन में तल्खी पैदा हो गई. बाद में सिंघा ने अपने तीखे शब्दों के लिए मंत्री सरवीण चौधरी से माफी मांग ली.
11:20 March 10
सदन की कार्यवाही शुरू.
प्रश्नकाल आरंभ.
कोरोना काल मे आंगनवाड़ी वर्कर व सहायिका की ड्यूटी लगाने को लेकर रमेश धवाला ने किया सवाल.
सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री ने दिया जवाब.
आशा कुमारी ने किया उच्च शिक्षा विभाग में लाइब्रेरियन व सहायक लायब्रेरियन के पदों से जुड़ा सवाल किया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि R&P रूल बन रहे हैं.
मोहन लाल ब्राक्टा ने रोहड़ू में 3 साल में बिजली बोर्ड के तहत लगाए गए ट्रांसफार्मर की सूचना मांगी। मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि 3 साल में 73 नए ट्रांसफॉर्मर लगाए गए।
विक्रमादित्य ने शोघी में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की संख्या की सूची मांगी. JE का पद काफी समय से खाली है. मामूली बर्फ में भी 4 दिन बिजली गुल रही. मंत्री ने कहा कि 7 पद मंजूर है और 6 खाली हैं.
JE की भर्ती की है पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगाया है। जैसे ही स्टे हटेगा, नियुक्ति कर दी जाएगी. जहां तक 4 दिन बिजली गुल होने का सवाल है 57 तारें टूटी बर्फबारी के दौरान.
09:35 March 10
बजट सत्र का 10वां दिन
आज बजट सत्र का 10वां दिन है.