ETV Bharat / city

पालमपुर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत खस्ता, विधायक आशीष बुटेल ने सदन में उठाया मामला - health minister dr rajiv saizal

ASSEMBLY SESSION
हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 11:03 AM IST

Updated : Aug 13, 2021, 8:42 AM IST

08:40 August 13

पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं पर सदन में सदन में उठा मुद्दा

हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र के दौरान वीरवार को कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल ने नियम-62 के तहत पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं पर सदन में प्रस्ताव लाया और पालमपुर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के खस्ता हाल होने के आरोप लगाए.

उन्होंने कहा कि पालमपुर अस्पताल एक महत्वपूर्ण अस्पताल है और यहां पर सभी विशेषज्ञ होने चाहिए, लेकिन यहां पर कई विशेषज्ञों के पद खाली पड़े हैं. उन्होंने कहा कि बाल रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त होने के कारण यहां से 50 फीसदी गर्भवती महिलाओं को अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है. अस्पताल में सर्जन के नहीं होने के कारण सर्जरी भी नहीं हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने टांडा मेडिकल कॉलेज के खस्ता हाल का मामला भी उठाया तथा कहा कि यहां पर डायलिसिस नहीं हो रहा है तथा सिटी स्कैन की मशीन भी 7-8 माह से बंद पड़ी है.

वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि सरकार चिकित्सा विशेषज्ञों का जल्द ही युक्तिकरण करेगी. इसके तहत यदि किसी चिकित्सा संस्थानों में एक से अधिक विशेषज्ञ लगे होंगे, तो उन्हें दूसरी जगह तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 200 बिस्तरों वाले पालमपुर अस्पताल में प्रर्याप्त स्टॉफ था, लेकिन कोरोना संकट के कारण कुछ कर्मचारियों को वहां से टांडा अस्पताल को स्थानांतरित करना पड़ा. पालमपुर अस्पताल में चिकित्सकों के 34 पदों स्वीकृत है, जिसमें से 28 पद भरे हुए हैं औरमात्र 6 पद रिक्त हैं.

अस्पताल में वर्तमान में 18 विशेषज्ञ डॉक्टर कार्यरत है, जिसमें चर्म रोग, नाक-गला -कान, नेत्र, चर्म रोग व स्त्री रोग विशेषज्ञ 2-2, अस्थि रोग, रैडियोलॉजी, मनोचिकित्सक, कीटाणु विज्ञान 

12:40 August 12

भूस्खलन में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सदन में रखा गया मौन.

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि निगुलसारी में भू स्खलन में एक एचआरटीसी की बस, कार और ट्रक इस मलबे में दब गये हैं. रात भल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा, इसमें 10 एम्बुलेंस 4 अर्थ रिमूवर, ITBP के 52 और NDRF की टीम भी जुटी है. 4 हेलीकॉप्टर का प्रबंध था लेकिन मौसम खराब है. आज मुख्यमंत्री और बिक्रम सिंह के अलावा विपक्ष के सदस्य गए हैं.  

इसके साथ ही किन्नौर में भूस्खलन में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सदन में मौन रखा गया.

ये भी पढ़ें: Kinnaur Landslide: MLA जगत नेगी का आरोप, बोले- मशीनरी जल्द पहुंचती तो बच सकती थी कई लोगों की जिंदगी

12:35 August 12

बंदरों से सम्बन्धित समस्या के सवाल का वन मंत्री ने दिया जवाब.

जोगिंद्रनगर से विधायक प्रकाश राणा के सवाल का जवाब देते हुए वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि बंदरों से सम्बन्धित समस्या से निपटने के लिए बन्दरों को पकड़कर उनकी नसबन्दी करवाई जा रही है. जोगिंद्रनगर वन मण्डल क्षेत्र से 2,726 बंदरों की नसबन्दी की जा चुकी है. इसके अतिरिक्त विभिन्न पौधरोपण योजनाओं के तहत वनों में फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं ताकि बन्दर गांव की तरफ न आएं.

प्रदेश सरकार द्वारा बन्दरों से होने वाले नुकसान का मामला भारत सरकार से प्रभावी रुप से उठाए जाने पर भारत सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा दिनांक 23 अप्रैल, 2020 को जारी राजपत्रित अधिसूचना द्वारा प्रदेश की 93 तहसीलों/ सब तहसीलों में बन्दरों को एक वर्ष की अवधि के लिए वर्मिन (पीड़क जन्तु) घोषित किया गया था. जिसमें मंडी जिले की 10 तहसीलें / सब तहसीलें यानी मंडी, च्चयोट, थुनाग, करसोग, जोगिन्द्रनगर, पदर, लढभडोल, सरकाघाट, धर्मपुर व सुंदरनगर भी शामिल है.

उन्होंने कहा कि  उक्त अधिसूचना की अवधि 22 अप्रैल, 2021 को समाप्त हो चुकी है। इस अधिसूचना को आगामी 1 वर्ष और बढ़ाने के लिए मामला भारत सरकार के वन मंत्रालय से प्रभावी तरीके से उठाया गया है. इसके अतिरिक्त 9 जंगली जानवरों एवं पक्षियों जिसमें सुअर, सेहल, साम्भर, चीतल, खरगोश, गीदड़, बंदर, तोता एवं नील गाय को फसलों को नुकसान पहुंचाने वाली प्रजातियां घोशित किया गया है. जिसमें अनुसूची 3 औरअनुसूची 4 का कोई भी वन्य प्राणी जब मानव जीवन या सम्पत्ति (जिसके अन्तर्गत किसी भूमि पर खड़ी फसलें हैं) के लिए खतरनाक हो गया हो, उसे मारने के लिए संबंधित वनमंडलाधिकारी कारण दर्शाते हुए लिखित आदेशों द्वारा परमिट जारी कर सकते हैं.

विधायक राकेश सिंघा के प्रश्न का जवाब देते हुए बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि सेब बिक्री के कंमिशन एजेंटों के खिलाफ 28 आपराधिक मामले और 311 शिकायतें एसआईटी के समक्ष पेंडिंग है जिनपर कार्य किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि अभी तक कंमिशन एजेंटों से 134043796 रुपये वसूल कर लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: किन्नौर लैंडस्लाइड में अब तक 13 लोगों की मौत, CM जयराम ने रेस्क्यू को लेकर कही ये बड़ी बात

12:30 August 12

चम्बा मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब.

चम्बा से विधायक पवन नैयर के प्रश्न का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चम्बा मेडिकल कॉलेज/हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में 400 यूनिट ब्लड स्टोर करने की क्षमता है. वर्तमान में 200 यूनिट ब्लड स्टोर करने वाली मशानरा (Refrigerator) खराब है जिसे ठीक करने के लिए इंजीनियर द्वारा निरीक्षण करवा लिया गया है जिसे जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि जनरेटर खरीद का कार्य प्रगति पर है, जिसे माह नवम्बर, 2021 तक लगवा दिया जाएगा. इसके अलावा  वर्तमान में पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय आर्यविज्ञान महाविद्यालय, चम्बा में ब्लड बैंक क्षेत्रीय अस्पताल की तर्ज पर ही कार्य कर रहा है, लेकिन भविष्य में इस आर्युविज्ञान महाविद्यालय के अतिरिक्त औपचारिकताओं को पूर्ण करने के पश्चात सरकार द्वारा एमसीआई/ एनएमसी के नियमानुसार पदों को बढ़ाने का विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Kinnaur Landslide: किन्नौर हादसे में अब तक 13 शव बरामद, CM जयराम ठाकुर करेंगे मुआयना

11:45 August 12

स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा आशा वर्करों को 2000 रुपए केंद्र सरकार और 2000 रुपए प्रदेश सरकार दे रही है.

आशा वर्कर पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि आशा वर्कर ने महत्वपूर्ण कार्य कोरोना संक्रमण के दौरान किया है. आशा वर्करों को 2000 रुपए केंद्र सरकार और 2000 रुपए प्रदेश सरकार दे रही है. दो से तीन दिनों में प्रदेश सरकार द्वारा इनको घोषित बढ़ा हुआ मेहनताना पूरा मिल जाएगा. 1500 रुपए जो प्रदेश सरकार द्वारा घोषित किया है वो दे दिया गया है.  

अरुण कुमार ने पूछा कि क्या प्रदेश सरकार केंद्र सरकार को इनका मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव भेजेगी. इसपर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम केंद्र से निवेदन करेंगे कि इनका मेहनताना बढ़ाया जाए.

11:26 August 12

विधायक रीना कश्यप ने सदन में चिकित्सकों की भर्ती को लेकर किया प्रश्न.

विधायक रीना कश्यप ने पूछा कि पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटि पधोग, धामला व राजगढ़ ब्लॉक के रासूमांदर क्षेत्र के पांच स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों के कितने पद स्वीकृत हैं और कितने रिक्त हैं और इनको कब तक भर दिया जाएगा.

इसपर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल (health minister dr rajiv saizal) ने कहा कि पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटि पधोग व धामला में चिकित्सकों का एक-एक पद स्वीकृत है और दोनों ही रिक्त हैं. पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत राजगढ़ ब्लॉक के रासूमांदर क्षेत्र के अंतर्गत पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाबन, फागु, डिम्बर, कोटि पधोग और धामला आते हैं और इनमें से कोटि, पधोग और धामला को छोड़ कर चिकित्सकों का कोई भी पद रिक्त नहीं है. रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया लगातार चल रही है.

ये भी पढ़ें: शिमला में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई तीव्रता

11:16 August 12

पालमपुर से विधायक आशीष बुटेल ने सदन में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना पर सवाल पूछा.

श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामलाल ठाकुर पूछा कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने पर सरकार का क्या विचार है. इसके अलावा पुरानी पेंशन स्कीम के तहत प्रदेश सरकार कितनी राशि खर्च कर रही है इसपर मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि सूचना एकत्र की जा रही है.

पालमपुर से विधायक आशीष बुटेल ने प्रश्न पूछा कि 3 वर्षों में दिनांक 31 मार्च 2021 तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत किन-किन लोक निर्माण मंडलों से कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने पूछा कि इस योजना के अंतर्गत सभी लोक निर्माण मंडलों को धनराशि दी गई है तो मंडलवार ब्यौरा दें.

मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal Shakti Minister Mahender Singh Thakur) ने इसपर जवाब दिया कि मुख्यमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत पिछले तीन वर्षों (01 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2021) में सरकार द्वारा 3693 सड़कों के निर्माण के लिए 19289.98 लाख रुपये की कल धनराशि स्वीकृत की गई है. उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि मुख्यमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत सभी लोक निर्माण मंडलों को धनराशि दी गई है.  

इसपर आशीष बुटेल ने कहा कि जो राशि लैप्स हुई है, वो एक्सईएन के तबालों के कारण हुई है और अगर इस कारण राशि लैप्स हुई है तो क्या पालमपुर मंडल को वह राशि वापस की जाएगी. इसपर मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि इसकी जानकारी मिलने के बाद ही निर्णय किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश से 773 करोड़ का नुकसान, 233 लोगों की मौत

11:11 August 12

सदन में प्रश्नकाल आरम्भ

विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही जारी है. सदन में प्रश्नकाल शुरू हो गया है.

10:19 August 12

हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र का आज 9वां दिन है.

शिमला: हिमाचल विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र का आज 9वां दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. इससे पहले बुधवार को बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में हांगमा शुरू कर दिया. विपक्ष की ओर से सत्तापक्ष के दो मंत्रियों और दो विधायकों पर कार्रवाई की मांग की. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कहा कि सत्तापक्ष सदन में गुंडागर्दी पर उतर आया है और कांग्रेस के विधायक जगत नेगी से हाथापाई ओर अभद्र व्यवहार किया गया. इसके बाद विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया.

08:40 August 13

पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं पर सदन में सदन में उठा मुद्दा

हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र के दौरान वीरवार को कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल ने नियम-62 के तहत पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं पर सदन में प्रस्ताव लाया और पालमपुर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के खस्ता हाल होने के आरोप लगाए.

उन्होंने कहा कि पालमपुर अस्पताल एक महत्वपूर्ण अस्पताल है और यहां पर सभी विशेषज्ञ होने चाहिए, लेकिन यहां पर कई विशेषज्ञों के पद खाली पड़े हैं. उन्होंने कहा कि बाल रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त होने के कारण यहां से 50 फीसदी गर्भवती महिलाओं को अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है. अस्पताल में सर्जन के नहीं होने के कारण सर्जरी भी नहीं हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने टांडा मेडिकल कॉलेज के खस्ता हाल का मामला भी उठाया तथा कहा कि यहां पर डायलिसिस नहीं हो रहा है तथा सिटी स्कैन की मशीन भी 7-8 माह से बंद पड़ी है.

वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि सरकार चिकित्सा विशेषज्ञों का जल्द ही युक्तिकरण करेगी. इसके तहत यदि किसी चिकित्सा संस्थानों में एक से अधिक विशेषज्ञ लगे होंगे, तो उन्हें दूसरी जगह तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 200 बिस्तरों वाले पालमपुर अस्पताल में प्रर्याप्त स्टॉफ था, लेकिन कोरोना संकट के कारण कुछ कर्मचारियों को वहां से टांडा अस्पताल को स्थानांतरित करना पड़ा. पालमपुर अस्पताल में चिकित्सकों के 34 पदों स्वीकृत है, जिसमें से 28 पद भरे हुए हैं औरमात्र 6 पद रिक्त हैं.

अस्पताल में वर्तमान में 18 विशेषज्ञ डॉक्टर कार्यरत है, जिसमें चर्म रोग, नाक-गला -कान, नेत्र, चर्म रोग व स्त्री रोग विशेषज्ञ 2-2, अस्थि रोग, रैडियोलॉजी, मनोचिकित्सक, कीटाणु विज्ञान 

12:40 August 12

भूस्खलन में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सदन में रखा गया मौन.

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि निगुलसारी में भू स्खलन में एक एचआरटीसी की बस, कार और ट्रक इस मलबे में दब गये हैं. रात भल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा, इसमें 10 एम्बुलेंस 4 अर्थ रिमूवर, ITBP के 52 और NDRF की टीम भी जुटी है. 4 हेलीकॉप्टर का प्रबंध था लेकिन मौसम खराब है. आज मुख्यमंत्री और बिक्रम सिंह के अलावा विपक्ष के सदस्य गए हैं.  

इसके साथ ही किन्नौर में भूस्खलन में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सदन में मौन रखा गया.

ये भी पढ़ें: Kinnaur Landslide: MLA जगत नेगी का आरोप, बोले- मशीनरी जल्द पहुंचती तो बच सकती थी कई लोगों की जिंदगी

12:35 August 12

बंदरों से सम्बन्धित समस्या के सवाल का वन मंत्री ने दिया जवाब.

जोगिंद्रनगर से विधायक प्रकाश राणा के सवाल का जवाब देते हुए वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि बंदरों से सम्बन्धित समस्या से निपटने के लिए बन्दरों को पकड़कर उनकी नसबन्दी करवाई जा रही है. जोगिंद्रनगर वन मण्डल क्षेत्र से 2,726 बंदरों की नसबन्दी की जा चुकी है. इसके अतिरिक्त विभिन्न पौधरोपण योजनाओं के तहत वनों में फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं ताकि बन्दर गांव की तरफ न आएं.

प्रदेश सरकार द्वारा बन्दरों से होने वाले नुकसान का मामला भारत सरकार से प्रभावी रुप से उठाए जाने पर भारत सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा दिनांक 23 अप्रैल, 2020 को जारी राजपत्रित अधिसूचना द्वारा प्रदेश की 93 तहसीलों/ सब तहसीलों में बन्दरों को एक वर्ष की अवधि के लिए वर्मिन (पीड़क जन्तु) घोषित किया गया था. जिसमें मंडी जिले की 10 तहसीलें / सब तहसीलें यानी मंडी, च्चयोट, थुनाग, करसोग, जोगिन्द्रनगर, पदर, लढभडोल, सरकाघाट, धर्मपुर व सुंदरनगर भी शामिल है.

उन्होंने कहा कि  उक्त अधिसूचना की अवधि 22 अप्रैल, 2021 को समाप्त हो चुकी है। इस अधिसूचना को आगामी 1 वर्ष और बढ़ाने के लिए मामला भारत सरकार के वन मंत्रालय से प्रभावी तरीके से उठाया गया है. इसके अतिरिक्त 9 जंगली जानवरों एवं पक्षियों जिसमें सुअर, सेहल, साम्भर, चीतल, खरगोश, गीदड़, बंदर, तोता एवं नील गाय को फसलों को नुकसान पहुंचाने वाली प्रजातियां घोशित किया गया है. जिसमें अनुसूची 3 औरअनुसूची 4 का कोई भी वन्य प्राणी जब मानव जीवन या सम्पत्ति (जिसके अन्तर्गत किसी भूमि पर खड़ी फसलें हैं) के लिए खतरनाक हो गया हो, उसे मारने के लिए संबंधित वनमंडलाधिकारी कारण दर्शाते हुए लिखित आदेशों द्वारा परमिट जारी कर सकते हैं.

विधायक राकेश सिंघा के प्रश्न का जवाब देते हुए बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि सेब बिक्री के कंमिशन एजेंटों के खिलाफ 28 आपराधिक मामले और 311 शिकायतें एसआईटी के समक्ष पेंडिंग है जिनपर कार्य किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि अभी तक कंमिशन एजेंटों से 134043796 रुपये वसूल कर लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: किन्नौर लैंडस्लाइड में अब तक 13 लोगों की मौत, CM जयराम ने रेस्क्यू को लेकर कही ये बड़ी बात

12:30 August 12

चम्बा मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब.

चम्बा से विधायक पवन नैयर के प्रश्न का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चम्बा मेडिकल कॉलेज/हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में 400 यूनिट ब्लड स्टोर करने की क्षमता है. वर्तमान में 200 यूनिट ब्लड स्टोर करने वाली मशानरा (Refrigerator) खराब है जिसे ठीक करने के लिए इंजीनियर द्वारा निरीक्षण करवा लिया गया है जिसे जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि जनरेटर खरीद का कार्य प्रगति पर है, जिसे माह नवम्बर, 2021 तक लगवा दिया जाएगा. इसके अलावा  वर्तमान में पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय आर्यविज्ञान महाविद्यालय, चम्बा में ब्लड बैंक क्षेत्रीय अस्पताल की तर्ज पर ही कार्य कर रहा है, लेकिन भविष्य में इस आर्युविज्ञान महाविद्यालय के अतिरिक्त औपचारिकताओं को पूर्ण करने के पश्चात सरकार द्वारा एमसीआई/ एनएमसी के नियमानुसार पदों को बढ़ाने का विचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Kinnaur Landslide: किन्नौर हादसे में अब तक 13 शव बरामद, CM जयराम ठाकुर करेंगे मुआयना

11:45 August 12

स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा आशा वर्करों को 2000 रुपए केंद्र सरकार और 2000 रुपए प्रदेश सरकार दे रही है.

आशा वर्कर पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि आशा वर्कर ने महत्वपूर्ण कार्य कोरोना संक्रमण के दौरान किया है. आशा वर्करों को 2000 रुपए केंद्र सरकार और 2000 रुपए प्रदेश सरकार दे रही है. दो से तीन दिनों में प्रदेश सरकार द्वारा इनको घोषित बढ़ा हुआ मेहनताना पूरा मिल जाएगा. 1500 रुपए जो प्रदेश सरकार द्वारा घोषित किया है वो दे दिया गया है.  

अरुण कुमार ने पूछा कि क्या प्रदेश सरकार केंद्र सरकार को इनका मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव भेजेगी. इसपर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम केंद्र से निवेदन करेंगे कि इनका मेहनताना बढ़ाया जाए.

11:26 August 12

विधायक रीना कश्यप ने सदन में चिकित्सकों की भर्ती को लेकर किया प्रश्न.

विधायक रीना कश्यप ने पूछा कि पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटि पधोग, धामला व राजगढ़ ब्लॉक के रासूमांदर क्षेत्र के पांच स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों के कितने पद स्वीकृत हैं और कितने रिक्त हैं और इनको कब तक भर दिया जाएगा.

इसपर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल (health minister dr rajiv saizal) ने कहा कि पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटि पधोग व धामला में चिकित्सकों का एक-एक पद स्वीकृत है और दोनों ही रिक्त हैं. पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत राजगढ़ ब्लॉक के रासूमांदर क्षेत्र के अंतर्गत पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाबन, फागु, डिम्बर, कोटि पधोग और धामला आते हैं और इनमें से कोटि, पधोग और धामला को छोड़ कर चिकित्सकों का कोई भी पद रिक्त नहीं है. रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया लगातार चल रही है.

ये भी पढ़ें: शिमला में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई तीव्रता

11:16 August 12

पालमपुर से विधायक आशीष बुटेल ने सदन में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना पर सवाल पूछा.

श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामलाल ठाकुर पूछा कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने पर सरकार का क्या विचार है. इसके अलावा पुरानी पेंशन स्कीम के तहत प्रदेश सरकार कितनी राशि खर्च कर रही है इसपर मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि सूचना एकत्र की जा रही है.

पालमपुर से विधायक आशीष बुटेल ने प्रश्न पूछा कि 3 वर्षों में दिनांक 31 मार्च 2021 तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत किन-किन लोक निर्माण मंडलों से कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने पूछा कि इस योजना के अंतर्गत सभी लोक निर्माण मंडलों को धनराशि दी गई है तो मंडलवार ब्यौरा दें.

मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal Shakti Minister Mahender Singh Thakur) ने इसपर जवाब दिया कि मुख्यमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत पिछले तीन वर्षों (01 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2021) में सरकार द्वारा 3693 सड़कों के निर्माण के लिए 19289.98 लाख रुपये की कल धनराशि स्वीकृत की गई है. उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि मुख्यमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत सभी लोक निर्माण मंडलों को धनराशि दी गई है.  

इसपर आशीष बुटेल ने कहा कि जो राशि लैप्स हुई है, वो एक्सईएन के तबालों के कारण हुई है और अगर इस कारण राशि लैप्स हुई है तो क्या पालमपुर मंडल को वह राशि वापस की जाएगी. इसपर मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि इसकी जानकारी मिलने के बाद ही निर्णय किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश से 773 करोड़ का नुकसान, 233 लोगों की मौत

11:11 August 12

सदन में प्रश्नकाल आरम्भ

विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही जारी है. सदन में प्रश्नकाल शुरू हो गया है.

10:19 August 12

हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र का आज 9वां दिन है.

शिमला: हिमाचल विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र का आज 9वां दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. इससे पहले बुधवार को बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में हांगमा शुरू कर दिया. विपक्ष की ओर से सत्तापक्ष के दो मंत्रियों और दो विधायकों पर कार्रवाई की मांग की. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कहा कि सत्तापक्ष सदन में गुंडागर्दी पर उतर आया है और कांग्रेस के विधायक जगत नेगी से हाथापाई ओर अभद्र व्यवहार किया गया. इसके बाद विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया.

Last Updated : Aug 13, 2021, 8:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.