ETV Bharat / city

दिवाली को लेकर प्रशासन अलर्ट, अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की छुट्टी दिवाली तक रद्द कर दी गई है. त्योहारी सीजन में हर वर्ष अग्निशमन विभाग का अहम रोल रहता है. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दो शिफ्टों में ड्यूटी देंगे. माल रोड और लोअर बाजार में भी काफी संख्या में कर्मचारी तैनात रहेंगे.

अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की छुट्टिया रद्द
अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की छुट्टिया रद्द
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 7:56 PM IST

शिमला: दीपावली पर्व को देखते हुए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. शिमला शहर में जिन-जिन स्थानों पर पटाखों को बेचने के लिए स्थान निश्चित किए गए हैं, वहां पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां विशेष रूप से तैनात रहेगी. अग्निशमन की वैसे तो हर जगह पर पैनी नजर रहेगी, लेकिन तीन से चार स्थान आइस स्केटिंग रिंक, संजौली, बालुगंज छोटा शिमला आदि में विभाग सबसे ज्यादा अर्लट रहेगी.

इन स्थानों पर सबसे ज्यादा पटाखे बेचे जाते हैं और लोगों की भीड़ भी अधिक रहती है. यहां पर कोई बड़ी घटना न हो, इसके लिए अग्निशमन विभाग पटाखों की दुकानों के बाहर ही गाड़ी खड़ी करेगा, ताकि घटना होने पर तुरंत आग पर काबू पा सके. यही नहीं विभाग के कर्मचारियों की दिवाली के दिन छुट्टियां भी रद्द कर दी की गई है. त्योहारी सीजन में हर वर्ष अग्निशमन विभाग का अहम रोल रहता है. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दो शिफ्टों में ड्यूटी देंगे. माल रोड और लोअर बाजार में भी काफी संख्या में कर्मचारी तैनात रहेंगे.

पुलिस की भी रहेगी पैनी नजर

त्योहारी सीजन में इन दिनों बाजारों में भी भीड़ बढ़ गई है. ऐसे में पुलिस विभाग ने भी सख्ती बढ़ा दी है. अधिकारियों का कहना है कि लोगों की मदद के लिए पुलिस विभाग की टीम हर हमेशा तैयार है. स्टेशन फायर ऑफिसर मालरोड टेकचंद चौहान ने बताया कि दिवाली के दिन कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए हमने पूरे इंतजाम कर लिए हैं. भीड़-भाड़ वाले इलाके और पटाखों की दुकानों के बाहर विभाग की गाड़ियों को खड़ा किया जाएगा. दिवाली के चलते कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है.

एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू ने कहा कि दिवाली के चलते बाजारों में काफी भीड़ बढ़ गई है. पुलिस विभाग के कर्मचारी हर जगह अपनी ड्यूटी बखूबी से निभा रहे हैं. किसी भी लोगों को अगर कोई समस्या होती है, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें. शिमला पुलिस लोगों की हर संभव मदद के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बेरोजगारी का आलम, Constable के 1334 पदों के लिए डेढ़ लाख से अधिक आवेदन

शिमला: दीपावली पर्व को देखते हुए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. शिमला शहर में जिन-जिन स्थानों पर पटाखों को बेचने के लिए स्थान निश्चित किए गए हैं, वहां पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां विशेष रूप से तैनात रहेगी. अग्निशमन की वैसे तो हर जगह पर पैनी नजर रहेगी, लेकिन तीन से चार स्थान आइस स्केटिंग रिंक, संजौली, बालुगंज छोटा शिमला आदि में विभाग सबसे ज्यादा अर्लट रहेगी.

इन स्थानों पर सबसे ज्यादा पटाखे बेचे जाते हैं और लोगों की भीड़ भी अधिक रहती है. यहां पर कोई बड़ी घटना न हो, इसके लिए अग्निशमन विभाग पटाखों की दुकानों के बाहर ही गाड़ी खड़ी करेगा, ताकि घटना होने पर तुरंत आग पर काबू पा सके. यही नहीं विभाग के कर्मचारियों की दिवाली के दिन छुट्टियां भी रद्द कर दी की गई है. त्योहारी सीजन में हर वर्ष अग्निशमन विभाग का अहम रोल रहता है. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दो शिफ्टों में ड्यूटी देंगे. माल रोड और लोअर बाजार में भी काफी संख्या में कर्मचारी तैनात रहेंगे.

पुलिस की भी रहेगी पैनी नजर

त्योहारी सीजन में इन दिनों बाजारों में भी भीड़ बढ़ गई है. ऐसे में पुलिस विभाग ने भी सख्ती बढ़ा दी है. अधिकारियों का कहना है कि लोगों की मदद के लिए पुलिस विभाग की टीम हर हमेशा तैयार है. स्टेशन फायर ऑफिसर मालरोड टेकचंद चौहान ने बताया कि दिवाली के दिन कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए हमने पूरे इंतजाम कर लिए हैं. भीड़-भाड़ वाले इलाके और पटाखों की दुकानों के बाहर विभाग की गाड़ियों को खड़ा किया जाएगा. दिवाली के चलते कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है.

एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू ने कहा कि दिवाली के चलते बाजारों में काफी भीड़ बढ़ गई है. पुलिस विभाग के कर्मचारी हर जगह अपनी ड्यूटी बखूबी से निभा रहे हैं. किसी भी लोगों को अगर कोई समस्या होती है, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें. शिमला पुलिस लोगों की हर संभव मदद के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बेरोजगारी का आलम, Constable के 1334 पदों के लिए डेढ़ लाख से अधिक आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.