शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Legislative Assembly) में सोमवार को कांग्रेस के तीन नवनिर्वाचित विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. वहीं, शपथ समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) के उपस्थित नहीं होने से विपक्ष को एक बार फिर सरकार को घेरने का मौका मिल गया है. विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर इस बाबत खूब जुबानी हमला बोला है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस के तीन विधायकों की आज विधानसभा में शपथ हुई, लेकिन मुख्यमंत्री इस में शामिल नहीं हुए जबकि मुख्यमंत्री को बड़ा दिल रखना चाहिए था और नए विधायकों से इस मौके पर मिलने आना चाहिए था. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इतनी संकीर्णता से भी राजनीति नहीं की जाती. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इतनी छोटी सोच रख कर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि माना बीजेपी का कोई विधायक नहीं जीता है लेकिन तीन नए विधायकों के इस विधानसभा परिसर में प्रवेश को नजरअंदाज करना ये सही नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उप चुनावों में चौका लगाया है. प्रदेश की जनता ने सरकार को आयना दिखाया है. सरकार जिन विकासकार्यों की बात करती है धरातल पर ऐसा कुछ भी नहीं है और यही कारण है कि जनता ने सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को हार का आभास पहले से था और इसलिए सरकार बार-बार चुनाव टालती नजर आई. लेकिन कांग्रेस लगातार मांग करती रही जिसके चलते सरकार को चुनाव करवाने पड़े. जिसके बाद जनता ने चारों सीटों पर कांग्रेस को जीत दिलवाई. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी कुछ भी कर ले अब एक इंजन जो खराब हो गया है उसकी मरम्मत नहीं हो सकती है, अब ये गाड़ी नहीं चलने वाली है. अब प्रदेश की जनता को नई गाड़ी बदलनी पड़ेगी और वो गाड़ी है कांग्रेस की जिसमें जनता ने सवार होना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों ने ग्रहण की शपथ, गिनवाईं प्राथमिकताएं