शिमला: हिमाचल में कोरोना काल में लोगों द्वारा की गई आत्महत्याओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लोगों द्वारा की गई आत्महत्याओं का मुख्य कारण कोरोना संकट में रोजगार छीनना और कर्ज लौटने के लिए उनके पास पैसे ना होना है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि कोरोना संकट में रोजगार ना होने से 500 लोगों ने खुदकुशी की है, जो कि प्रदेश के लिए दुख की बात है. प्रदेश में लोग आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार कुंभकर्ण की नींद सोई हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से एक भी बार कारण जाने की कोशिश नहीं की गई और ना ही प्रदेश की जनता से खुदकुशी ना करने की अपील की गई.
मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि जयराम सरकार के कार्यकाल में दो हजार लोगों ने आत्महत्या की है, जो अब तक का सबसे बड़ा आकंडा है. इसके अलावा प्रदेश में आए दिन बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं और एक हजार से ज्यादा रेप के मामले दर्ज हुए हैं, लेकिन सरकार इन सब मामलों पर खामोश है. उन्होंने कहा कि कोरोना के नियम केवल आम जनता और विपक्ष के लिए हैं. वहं, उन्होंने सीएम पर सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना और कोरोना फैलाने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र तय, कोरोना संकट में होंगी 10 बैठकें